2009-09-24 15:30:01

संत पियो पियेत्रालचिना अनुकरणीय आदर्श


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने संत पियो पियेत्रालचिना को पापस्वीकार संस्कार के द्वारा दिव्य करूणा के वितरक की संज्ञा देते हुए उन्हें अनुकरणीय आदर्श बताया। उन्होंने बुधवार को आमदर्शन समारोह के अंत में पाद्रे पियो के पर्व दिवस पर 20 वीं सदी के संत, संत पियो पियेत्रालचिना को युवाओं, नवविवाहित दम्पतियों, बीमारों और पुरोहितों के लिए आदर्श बताया। उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वे विश्वास और परोपकार के साक्षी का अनुसरण करें जिसने इस कापुचिन पुरोहित के जीवन को अनुप्राणित किया ताकि वे ईश्वर और पड़ोसी के प्रति उदार सेवा के द्वारा अपने भावी जीवन के लिए सहायता प्राप्त कर सकें। संत पापा ने संत पियो से बीमारों की सहायता करने का याचना की ताकि वे पीड़ा में भी क्रूसित येसु की सहायता और सांत्वना प्राप्त कर सकें। उन्होंने नवविवाहितों को आमंत्रित किया कि वे अपने परिवार में निर्धनों के प्रति सतत परवाह करने की भावना को बनाये रखें। उन्होंने यह कामना की कि पुरोहितों को समर्पित वर्ष में इस लोकप्रिय संत का नमूना पुरोहितों और सब ख्रीस्तीयों के लिए निमंत्रण बने ताकि वे ईश्वर की भलाई पर सदैव भरोसा रखें। संत पापा ने विश्वासियों को पापस्वीकार या पुर्नमिलन संस्कार में भाग लेने के लिए प्रोत्साहन दिया जिसके प्रति गारगानो के संत की बहुत श्रद्रा थी और जो पापस्वीकार संस्कार के माध्यम से लोगों तक दिव्य दया को पहुँचाने में निष्ठापूर्वक सतत लीन रहे थे।








All the contents on this site are copyrighted ©.