2009-09-24 15:40:38

भूटान में भूकम्प 11 मरे


भारत के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में 21 सितम्बर को आये भूकम्प के कारण 11 लोग मारे गये तथा कुछेक मकानों में दरारें उत्पन्न हो गयीं। रिक्टर स्केल पर मापे गये 6.2 तीव्रतावाले भूकम्प के कारण असम के बक्सा जिले में 4 लोग जबकि पड़ोसी देश भूटान जहाँ भूकम्प का अधिकेन्द्र था वहाँ 6 लोग मारे गये। असम में कुछ लोगों ने ऊकान समाचार सेवा को बताया कि उन्होंने झटके महसूस किये और 20 मिनट तक कम्पन महसूस किया। भूकम्प के कारण जिन चार मकानों में दरार उत्पन्न पड़ गयी उनमें गुवाहाटी महाधर्मप्रांत का लघु गुरूकुल संत जेरोम इंस्टीच्यूट भी शामिल है।








All the contents on this site are copyrighted ©.