2009-09-24 15:35:41

गोरखपुर धर्मप्रांत के सिल्वर जुबिली समारोह का समापन 4 अक्तूबर को


भारत के उत्तरप्रदेश राज्य में स्थित गोरखपुर धर्मप्रांत का सिल्वर जुबिली समारोह का समापन 4 अक्तूबर को होगा। विगत 25 वर्षों में मिले असंख्य वरदानों के लिए ईश्वर के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने के लिए एक सादगीपूर्ण समापन समारोह आयोजित किया जायेगा। इसी अवसर पर गोरखपुर के सेवानिवृत्त धर्माध्यक्ष मार दोमिनिक कोक्कट सीएसटी के पुरोहिताभिषेक की स्वर्ण जयंती के आरम्भ होने का भी अवसर है। यह उम्मीद की जा रही है कि भारत में वाटिकन के राजदूत मान्यवर महाधर्माध्यक्ष पेद्रो लोपेज क्विंताना धर्मप्रांत के सिल्वर जुबिली समापन समारोह में मुख्य अतिथि होंगे। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्य़क्रम होंगे तथा धर्माध्यक्ष दोमनिक कोकट का अभिन्दन किया जायेगा और निर्धनों के लिए निर्मित सिल्वर जुबिली घरों की चाबी उन्हें सौंपी जायेगी। गोरखपुर के वर्तमान धर्माध्यक्ष मार थोमस थुरूथिमाटम सीएसटी ने कहा कि सिल्वर जुबिली समारोह की दो प्रथमिकताएँ हैं प्रथम- ईशप्रजा के हर वर्ग का आध्यात्मिक नवीनीकरण तथा द्वितीय- निर्धनों की सतत सेवा के प्रति धर्मप्रांत का समर्पण।








All the contents on this site are copyrighted ©.