2009-09-19 12:56:41

पूर्व के सात कैथोलिक पैट्रियार्कों ने संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से भेंट की


वाटिकन सिटी, 19 सितंबर, 2009। पूर्व के सात कैथोलिक पैट्रियार्कों ने शनिवार 19 सितंबर को संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें से भेंट की।

इस मुलाक़ात में उन्होंने इस ईसाई-इस्लाम वार्ता पर विचार विमर्श किये। वाटिकन समाचार सूत्रों के अनुसार संत पापा और पैट्रियार्कों ने इस मध्य-पूर्व में धार्मिक कट्टरता और ईसाइयों की स्थित पर भी विचार-विमर्श किये।

उन्होंने अन्तरधार्मिक वार्ता, पूर्वी कैथोलिक पैट्रियार्क और सार्वभौम काथलिक कलीसिया के वैधानिक संबंध और कुवैत एवं पर्शियन गल्फ रिजन के धर्मप्रांतीय मुद्दों पर संत पापा से विचार किया।

पूर्वी कैथोलिक पैट्रियार्क के जिन प्रतिनिधियों ने संत पापा से मुलाक़ात की वे हैं- मैरोनाइट पैट्रियार्क नासराल्लाह स्फेइर, अर्मेनियन पैट्रियार्क नेरसेस बेदरोस 19वें सिरो कैथोलिक पैट्रियार्क इग्नास यूसेफ़ तीसरे यौनान।

इनके साथ मेलकाइट पैट्रियार्क ग्रेगोरी तीसरे, कालडियन पैट्रियार्क इम्मानुएल तीसरे डेली, लैटिन पैट्रियार्क ऑफ जेरुसालेम फाउद तवाल और कोप्टिक पैट्रियार्क अंतोनियोस नज़ीब।

एशियान्यूज के अनुसार पैट्रियार्कों ने उन बातों की भी चर्चा की जो आने वाले साल आयोजित होने वाले धर्माध्यक्षों की विशेष बैठक विचार किये जायेंगे।











All the contents on this site are copyrighted ©.