2009-09-16 12:23:31

जैथिकीः पाकिस्तान में उग्रवादी मुसलमानों ने किया गिरजाघर पर हमला


पाकिस्तान में पंजाब प्रान्त के सैलकोट ज़िले स्थित जैथिकी गाँव में उग्रवादी मुसलमानों ने, इस सप्ताहान्त, स्थानीय ख्रीस्तीय गिरजाघर पर हमला कर उसे आग के हवाले कर दिया। गिरजाघर के निकट बसे दो घरों में भी आग लगा दी गई जिसके परिणामस्वरूप यहाँ के ख्रीस्तीय अन्यत्र भागने के लिये बाध्य हुए हैं।

सोमवार को जर्मनी की काथलिक लोकोपकारी संस्था "एड टू द चर्च इन नीड" ने बताया कि हिंसा एक महिला के आरोप के बाद भड़की। महिला की बेटी एक 19 वर्षीय ख्रीस्तीय युवा से प्रेम रखती थी जिससे महिला रुष्ट थी। इस प्रेम सम्बन्ध को तोड़ने के लिये संकल्परत महिला ने खुद ही कुरान के कुछ पन्ने फाड़े तथा उन्हें ख्रीस्तीय युवा के घर के सामने फेंक दिये। बाद में जाकर मुसलमान नेताओं से शिकायत कर दी कि ख्रीस्तीय युवा ने कुरान का अपमान किया था। कुछ ही देर में लाठियों, मिट्टी के तेल एवं हथियारों से लैस उग्रवादी मुसलमानों के एक दल ने आकर गिरजाघर तथा ख्रीस्तीयों पर हमला कर दिया।

ख्रीस्तीय युवा फानीश को पुलिस ईश निन्दा के आरोप में गिरफ्तार कर ले गई जबकि गाँव के ख्रीस्तीय यत्र तत्र भाग गये हैं।

लाहौर के प्रतिधर्माध्यक्ष फादर एनड्रू निसारी ने "एड टू द चर्च इन नीड" को बताया कि पुरोहितों ने लोगों को अपनी सुरक्षा के लिये गाँव छोड़ने की सलाह दी थी।







All the contents on this site are copyrighted ©.