2009-09-11 16:30:54

संत पापा सिस्टीन प्रार्थनालय में कला और साहित्य जगत के कलाकारों को सम्बोधित करेंगे


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वे ने कला और विश्वास के मध्य विशेष ऐतिहासिक संबंध को नवीकृत करने के प्रयास में विश्व के सैकड़ो कलाकारो, चित्रकारों ,संगीतज्ञों शिल्पकार को वाटिकन आने का निमंत्रण दिया है। कला साहित्य, संगीत जगत के 500 से अधिक विशेषज्ञों को 21 नवम्बर को वाटिकन स्थित सिस्टीन प्रार्थनालय में होनेवाली बैठकी में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। विश्व प्रसिद्ध सिस्टीन प्रार्थनालय की छत पर 16 वीं सदी में विख्यात चित्रकार और शिल्पकार माइकेल आंजेलो ने पेटिंग्स बनाये थे। संस्कृति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जियानफ्रान्को रवासी ने कहा कि यह बैठक उन अनेक पहलों में एक है जिसका लक्ष्य विगत सदियो में कलात्मक अभिव्यक्तियों और आध्यात्मिक अभिव्यक्तियों के मध्य व्याप्त दूरी को कम करना है। उन्होंने 10 सितम्बर को वाटिकन में आयोजित प्रेस सम्मेलन के दौरान कहा कि अनेक आधुनिक चर्चों की कला और वास्तुकला सौंदर्य़ अर्पित नहीं करते लेकिन वे कुरूप लगते हैं। उन्होंने कहा कि चर्च की आशा है कि इस संवाद से कलाकारों और चित्रकारों को सहायता मिल सकेगी कि वे पारलौकिकता के भाव को पुनः पा सकें जिसने 16 वीं सदी के महान चित्रकार, मूर्तिकार एवं शिल्पकार माइकेल आंजेलो एवं उनके समकालीन सहायकों को तथा विभिन्न सदियों में अनेक कलाकारों को धार्मिक कलाकृतियाँ बनाने के लिए उत्प्रेरित किया।







All the contents on this site are copyrighted ©.