2009-09-11 16:33:13

क्रुद्ध काथलिकों ने चर्च को अपवित्र किये जाने का विरोध किया


भारत के कर्नाटक राज्य में एक काथलिक चर्च को अपवित्र किये जाने के विरोध में क्रुद्ध काथलिकों ने गुरूवार 10 सितम्बर को एक प्रमुख उच्च पथ को जाम कर दिया। बंगलोर से लगभग 20 किलोमीटर दूर होसुर उच्चपथ पर स्थित संत फ्रांसिस दे सेल्स पल्ली के चर्च में बदमाशों ने दो मूर्तियों को तोड़ दिया तथा अनेक खिड़कियों में लगाई गई काँच को तोड़ दिया। बताया गया है कि प्रातःकाल में लगभग 2 दर्जन बदमाशों ने पल्ली परिसर में प्रवेश किया तथा एक सुरक्षाकर्मी को कमरे में बंद कर एक वाहन में आग लगा दी तथा तोड़फोड़ मचाई। इस कांड के लिए चरमपंथी हिन्दुओं को जिम्मेदार माना जा रहा है। संत फ्रांसिस द सेल्स चर्च के अपवित्र किये जाने को भाजपा शासित कर्नाटक राज्य में ईसाई केन्द्रों को हमले का निशाना बनाये जाने की घटनाओं की कड़ी में नवीनतम हमला माना जा रहा है। राज्य के आधिकारियों ने उक्त घटना की गंभीरता को कम करने के लिए यथासंभव प्रयास किया तथा राज्य के गृह मंत्री ने इसे छोटा अपराध कहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.