2009-09-09 12:25:20

मुम्बईः भारतीय कलीसिया में पहले मिशन सम्मेलन की तैयारी


मुम्बई स्थित गोरेगाँव उपनगर के काथलिक गुरुकुल सन्त पियुस महाविद्यालय में आगामी 14 से 18 अक्तूबर तक पहले भारतीय काथलिक मिशन सम्मेलन का आयोजन किया गया है। सम्मेलन का शीर्षक हैः "अपने प्रकाश को चमकने दो"।

मुम्बई के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल ऑसवल्ड ग्रेशियस ने सम्मेलन के विषय में एशिया समाचार से कहा कि यह सम्मेलन भारत में ख्रीस्तीय धर्म के सूत्रपात की दो हज़ारवीं जयन्ती का महासमारोह है जो देश में ख्रीस्तीय अस्मिता की गहराई को प्रकाशमान करेगा। उन्होंने कहा कि सम्मेलन ख्रीस्तीय धर्मानुयायियों में उनकी बुलाहट के प्रति बेहतर समझदारी उत्पन्न करेगा तथा उन्हें येसु ख्रीस्त के बेहतर अनुसरण की प्रेरणा देगा।

इस सम्मेलन में भारत में विद्यमान लातीनी, सिरे मलाबार तथा सिरो मलंकार काथलिक रीतियों के धर्माध्यक्ष भाग लेंगे।

कार्डिनल ग्रेशियस ने कहा कि काथलिक कलीसिया प्रेम, सेवा एवं सुसमाचार की उदघोषणा द्वारा ख्रीस्त के प्रकाश की ज्योति बिखेरती तथा भारत के रचनात्मक विकास में अपना योगदान देती है। "इस मिशन को", उन्होंने कहा, "उक्त सम्मेलन से सम्बल प्राप्त होगा"।








All the contents on this site are copyrighted ©.