2009-09-05 12:47:25

ब्राजीलियन फि़ल्म निदेशक वाल्टर सालेस सम्मानित


रोम, 5 सितंबर, 2009। ब्राजीलियन फि़ल्म निदेशक वाल्टर सालेस को वाटिकन के संस्कृति के लिये बनी समिति के अध्यक्ष महाधर्माध्यक्ष जियान फ्रांको रावासी ने वेनिस फिल्म फेस्टिभल में रोबर्ट ब्रेसोन पुरस्कार से सम्मानित किया।

महाधर्माध्यक्ष ने इस अवसर पर बोलते हुए कहा कि मनोरंजन के लिये बनी फिल्म को सदा ही टीका-टिप्पणी करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

ब्राजीलियन निदेशक सालेस ने कहा है कि उन्हें जो सम्मान मिला है उससे आने वाले दिनों में फ़िल्म की कथा लिखने और उसे निर्देशित करने में प्रेरणा मिलेगी।

पुरस्कार देने के मापदंड के बारे में बताते हुए आयोजक समिति के अध्यक्ष मोन्सेन्योर दारियो एदोआरदो विगानो ने कहा कि वैसे ही निदेशकों को पुरस्कृत किया गया है जिनकी फिल्मों में मानवीय और आध्यात्मिक तत्व हों।

ज्ञात हो कि फिल्म के क्षेत्र में दिया जाने वाला ब्रेसोन पुरस्कार देने की शुरुआत सन् 2000 ईस्वी में की गयी। रोबर्ट ब्रेसोन एक प्रसिद्ध फ्रेंच फ़िल्म निदेशक थे।

रोबर्ट ब्रेसोन पुरस्कार सामाजिक संचार और संस्कृति के लिये बनी परमधर्मपीठीय समिति की ओर से दिया जाता है।

ज्ञात हो कि इसके पहले भी सन् 1998 में निदेशक साले की फ़िल्म ' सेंट्रल दो ब्राजील ' ने गोल्डन ग्लोब पुरस्कार और सन् 2004 में ' मोटरसाइकल डारिस ' के लिये अकाडमी पुरस्कार जीता था।











All the contents on this site are copyrighted ©.