2009-09-02 11:34:54

वाटिकन सिटीः इताली कलीसिया को बेनेडिक्ट 16 वें का समर्थन


इटली के प्रधान मंत्री सिलवियो बेरलुसकोनी विवाद में सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने इताली कलीसिया के प्रति एकात्मता दर्शाई है।

इताली धर्माध्यक्षीय सम्मेलन ने प्रकाशित किया कि सन्त पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने मंगलवार को इताली काथलिक धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के अध्यक्ष कार्डिनल आन्जलो बान्यास्को के साथ एक टेलीफोन वार्ता की। इस वार्ता में सन्त पापा ने इताली समाज में किये जा रहे धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के कार्यों की सराहना की तथा सार्वभौमिक कलीसिया की ओर से आभार व्यक्त किया। वाटिकन के अधिकारियों ने टेलीफोन वार्ता की पुष्टि की किन्तु इसका विवरण नहीं दिया।

कार्डिनल बान्यास्को के नेतृत्व में इटली की कलीसिया काथलिक पत्रकार दिनो बॉफ का बचाव करती रही है जिनपर प्रधानमंत्री के परिवार द्वारा संचालित दैनिक "इल जोरनाले" सिर्फ इसलिये आक्रमण करता रहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री पर लगाये यौन दुराचार के आरोपों का खुलासा मांगा था।

ग़ौरतलब है कि अप्रैल माह में बेरलुसकोनी की पत्नी द्वारा तलाक की मांग की बाद उनके एक 16 वर्षीय युवती के साथ सम्बन्ध पर खबरें छपी थीं तथा एक वेश्या ने यह आरोप भी लगाया था कि बेरलुसकोनी पैसे देकर युवतियों के साथ मौज मस्ती करते हैं। बेरलुसकोनी ने इन खबरों को वामपंथी मीडिया की मनगढ़न्त कहानी बताकर इससे इनकार किया है किन्तु इताली काथलिक समाचार पत्र आव्वेनीरे के संपादक दिनो बॉफ ने उनसे इन आरोपों पर स्पष्टीकरण की मांग की थी। इस मांग के बाद बॉफ पर बेरलुसकोनी परिवार के समाचार पत्र इल जोरनाले में अश्लील आरोप लगाये गये थे जिन्हें कार्डिनल बान्यास्को ने "घृणित" निरूपित किया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.