2009-09-01 12:41:03

भोपाल: टीचरों को राष्ट्रऋषि कहने पर भड़के माइनॉरिटी


मध्य प्रदेश में 13 सितंबर के बाद से सरकारी टीचर 'राष्ट्रऋषि' कहलाए जाएंगे लेकिन राज्य का अल्पसंख्यक समुदाय इसका विरोध कर रहा है। गौरतलब है यह फैसला राज्य की शिक्षा मंत्री अर्चना
चिटनिस ने हाल में लिया था।

राज्य के ख्रीस्तीय और मुस्लिम धर्मगुरुओं ने इसका विरोध किया है। ख्रीस्तीय नेताओं का कहना है कि टीचरों को ऋषि कहना इस आध्यात्मिक शब्द का अपमान है। वहीं मुस्लिम नेताओं का मानना था कि ऋषि कहने के बजाय सरकार टीचरों को राष्ट्र मौलवी क्यों नहीं कहती।








All the contents on this site are copyrighted ©.