2009-08-31 13:04:56

झारखंड सरकार ने खाद्यान्न वितरण में चर्च की मदद मांगी


रांची। झारखंड के राज्यपाल के सलाहकार टीपी सिन्हा ने बीपीएल परिवारों को खाद्यान्न वितरण में चर्च की मदद मांगी है।
ज्ञात हो कि बीपीएल कार्डधारियों को मुफ्त खाद्यान वितरण को ले रविवार 30 अगस्त की शाम सिन्हा कैथोलिक मिशन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल तेलेस्फोर पी. टोप्पो से मिले। दोनों की मुलाकात लगभग आधे घंटे तक वार्ता चली।
मुलाकात के बार में उकान समाचर सूत्रों को बताते हुए कार्डिनल तेलेस्फोर पी.टोप्पो ने कहा कि झारखंड के राज्यपाल के सलाहकार टीपी सिन्हा खाद्यान्न वितरण में चर्च की मदद और इसे अधिक पारदर्शी बनाने के लिए उसके सुझाव चाहते हैं।
कार्डिनल ने सुझाव दिया है कि जल्द ही सारे डायसिस के लोगों को बुला कर एक बैठक होगी और उसमें मुख्य सचिव तथा विभागीय सचिव को भी आमंत्रित किया जाएगा।
बैठक में खाद्यान्न वितरण प्रणाली को और पारदर्शी तथा प्रभावशाली बनाने के उपाय व सुझाव मांगे जाएंगे और चर्च की जो आधारभूत संरचना है, उसके अनुसार कैसी मदद चाहिए, इस पर भी विचार होगा।
चर्च की ओर से हर संभव मदद देने का आश्वासन कार्डिनल ने सिन्हा को दिया।
ज्ञात हो कि केन्द्र ने 2 अगस्त को पूरे झारखंड राज्य को सूखाग्रस्त क्षेत्र घोषित कर दिया है और इसके लिये 112 करोड़ रुपये राशि की मंजूरी दी है।








All the contents on this site are copyrighted ©.