2009-08-27 16:31:30

अमरीकी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन के प्रतिनिधिमंडल का अफ्रीका दौरा


अमरीकी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन का एक प्रतिनिधिमंडल अफ्रीका की कलीसिया के प्रति अपनी सहदयता प्रदर्शित करने तथा काथलिकों द्वारा अर्पित सहायता को उनके लिए उपलब्ध कराने के लिए तीन दिवसीय दौरे पर है। सम्मेलन द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि फ्लोरिडा में पेनसाकोला तालाहासी के धर्माध्यक्ष जोन रिकार्ड तथा उटाह में साल्ट लेक सिटी के धर्माध्यक्ष जेन वेस्टर तीन दिवसीय दौरे के अंतर्गत गुरूवार को जिम्बाबवे में है। वे शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका जायेंगे जहाँ वाशिंगटन के भूतपूर्व महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल थ्योदोर मक्कारिक उनके साथ मिलेंगे और 6 सितम्बर तक रहेंगे। प्रतिनिधि मंडल के सदस्यगण कलीसियाई अधिकारियों से मिलेंगे तथा अमरीकी धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की मेषपालीय सहदयता फंड के सहयोग से अफ्रीका में चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा करेंगे। दौरे के संयोजक पैट्रिक मारकी ने इस तथ्य की पुष्टि की कि कैमरून और अंगोला की संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें की हाल में सम्पन्न यात्रा के समय देखा गया कि कलीसिया का तेजी से विकास हो रहा है। यह पूरी तरह सक्रिय है और बहुत बुलाहटें भी हैं। इसके साथ ही अफ्रीका में कलीसिया अनेक चुनौतियों का भी सामना कर रही है और अमरीका के धर्माध्यक्षों ने उदारतापूर्वक सहायता देने के लिए अपना हाथ बढ़ाया है। ज्ञात हो कि सन 2005 से अमरीका के काथलिकों ने अफ्रीका की सहायता के लिए 7 मिलियन डालर से अधिक धनराशि भेजा है जिसका उपयोग शिक्षा का प्रसार, लोकधर्मियों के शिक्षण तथा पुरोहितों और धर्मसमाजियों के प्रशिक्षण को जारी रखने के लिए किया गया है। अमरीकी धर्माध्यक्षीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यगण काथलिक रिलीफ सर्विसेज से जुड़े हैं। वे इस संगठन द्वारा अफ्रीका में चलाये जा रहे मानवतावादी कार्य़ो विशेष रूप से एडस बीमारी के खिलाफ चलाये जा रहे संघर्ष और प्रयासों का अवलोकन करेंगे। इसके साथ ही इन दो देशों में शरणार्थियों की तकलीफों मुख्य रूप से महिलाओं और बच्चों की स्थिति का मूल्यांकन किया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.