2009-08-22 12:40:44

संत पापा की कलाई की पट्टी हटायी गयी


कास्तेल गंदोल्फो, 22 अगस्त, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें की कलाई में लगे बैंडेज को डॉक्टरों ने निकाल दिया है और बताया कि उनकी हड्डी पूरी तरह से जुड़ गयी है।

ज्ञात हो कि अवोस्ता के पहाड़ों में गर्मी की छुट्टी मनाने के लिये गये संत पापा के अपने ही आवास में गिर जाने से 17 जुलाई को कलाई की हड्डी टूट गयी थी। और उसके बाद उन्हें एक लघु शल्य-चिकित्सा की प्रक्रिया से गुजरना पड़ा था।

वाटिकन समाचार सूत्रों ने बताया है जब संत पापा के कलाई पर लगी पट्टी को खोला गया तो पाया गया कि वे सही जगह पर बैठ गयीं हैं और मजबूत भी हो गयीं है।

संत पापा के निजी चिकित्सक पैटरिचियो पोलिस्का ने बताया कि पट्टी खोलने के बाद एक एक्स रे लिया गया जिसमें पाया गयी कि हड्डी ठीक है और जल्द ही पूर्णतः ठीक हो जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.