2009-08-21 17:10:14

अर्जेन्टीना के धर्माध्यक्षों द्वारा बच्चों के मानवाधिकारों की रक्षा करने का आह्वान


अर्जेन्टीना धर्माध्यक्षीय सम्मेलन की 153 वीं बैठक के दौरान ब्यूनस आयर्स के कार्डिनल होरहे मारियो बेरगोलियो के नेतृत्व में धर्माध्यक्षों की कार्य़कारी समिति ने विभिन्न धर्माध्यक्षीय समितियों से कहा है कि बच्चों के मानवाधिकारों की रक्षा के प्रस्तावों पर कार्य़ करें। इन प्रस्तावों का मसविदा तैयार करने के कार्य़ का संयोजन धर्माध्यक्षों की सामाजिक प्रेरिताई संबंधी समिति, कारितास अर्जेन्टीना और न्याय एवं शांति संबंधी राष्ट्रीय आयोग द्वारा किया जायेगा। सम्मेलन के प्रवक्ता फादर होरहे ओवेस्तरहेल्द ने कहा कि सामाजिक आकस्मिक स्थिति के मध्य असुरक्षित बच्चों को प्रथमिकता प्रदान करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि कलीसिया अनेक वर्षों से सामाजिक प्रकृति की विभिन्न पहलों पर कार्य़ करती रही है और यह कार्य़ करना जारी रखेगी। उन्होंने कहा कि धर्माध्यक्षों का मानना है कि निर्धनता के खिलाफ संघर्ष क्षणिक मुददा न हो जो कि मीडिया के सामने 3 या 4 दिन रहने के बाद लुप्त हो जाता है। फादर ओवेस्तरहेल्द ने कहा कि कलीसिया ऐसे प्रस्ताव का मसविदा तैयार करना चाहती है जो पोषण और मर्यादापूर्ण जीवन जीने संबंधी बच्चों के मानवाधिकारों की रक्षा करेगा। उन्होंने कहा कि इसी कारण से अर्जेन्टीना के धर्माध्यक्षों के सम्मेलन ने सन 2011 में सामाजिक धर्मसिद्धान्तों पर सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया है जिसमें कलीसियाई शिक्षा के आलोक में निर्धनता के मुद्दे पर अध्ययन किया जायेगा।









All the contents on this site are copyrighted ©.