2009-08-20 15:58:55

ताईवान सरकार ने पुर्ननिर्माण कार्यों के लिए 100 बिलियन ताईवान डालर की अनुमति प्रदान की


ताईवान की सरकार ने मोराकोत तूफान के कारण हुए व्यापक नुकसान को देखते हुए आगामी 3 वर्षों में पुर्ननिर्माण कार्यों के लिए 100 बिलियन ताईवान डालर अर्थात 2.13 बिलियन यूरो उपलब्ध कराने की अनुमति प्रदान की है। राष्ट्रपति मा यिंगजेऊ ने प्रभावित इलाकों का कल दौरा किया है। राजनीतिज्ञों और जनता के विचार से राहत कार्य़ विशेष कर सेना के कार्य़ धीमे थे जबकि सम्पूर्ण गाँव भूस्खलन के कारण आई मिटटी में कई मीटर डूब गया और लगभग 500 लोग मारे गये। इस प्रकरण में रक्षा मंत्री और दो मंत्रियों ने इस्तीफा दिया है तथापि चाऊशिवान प्रिमियर लियू ने कहा कि इस्तीफे को स्वीकार नहीं किया जायेगा क्योंकि अभी आकस्मिक स्थिति का सामना किया जाना महत्वपूर्ण है। ज्ञात हो कि प्राकृतिक आपदा के 11 दिन बाद भी लगभग 11 हजार लोग बिना पानी और बिना बिजली के हैं। एक आंकलन के अनुसार तूफान से मकान, फसल, संरचनाएं, औद्योगिक केन्द्रों को हुई क्षति लगभग 110 बिलियन ताईवान डालर की है। सरकार ने कहा है कि विगत 50 सालों में आये इतने गंभीर और व्यापक तूफान का कोई पूर्व अनुमान नहीं लगा सकता था। ज्ञात हो कि राहत कार्य़ो को सम्पन्न करने के लिए शुऱू में मात्र 2100 सैनिक भेजे गये थे जबकि बाद में 43,300 सैनिक बचाव और राहत कार्य़ों में शामिल हुए।








All the contents on this site are copyrighted ©.