2009-08-20 15:53:38

गुरूकुल छात्रों के प्रशिक्षण के लिए दस्तावेज प्रकाशित करने का लक्ष्य


वाटिकन पुरोहितों को समर्पित वर्ष के समापन से पूर्व गुरूकुल या सेमिनरी छात्रों के प्रशिक्षण के लिए एक लघु, प्रभावी और स्पष्ट दस्तावेज प्रकाशित करने का लक्ष्य रखता है। काथलिक शिक्षा संबंधी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ के सचिव महाधर्माध्यक्ष ज्यां लुई तोरान ने वाटिकन समाचार पत्र लोजरवातेरे रोमानो समाचर पत्र को दिये एक साक्षात्कार में इस आशय की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि उक्त दस्तावेज की तैयारी के लिए आगामी माहों में धर्मसंघ की स्थायी समिति की बैठक होगी जिसमें भावी पुरोहितों के प्रशिक्षण से संबंधित मुददों पर कार्य़ करनेवाले अनेक विभागों के सदस्य भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि धर्मसंघ पुरोहितों को यह संदेश देना चाहती है कि वे चुने गये हैं, पुरोहिताई सम्मान है तथा वे पुरोहित होकर खुश रहें। महाधर्माध्यक्ष ब्रुगवे ने कहा कि इटली, स्पेन, फ्रांस, जर्मनी और अमरीका में प्रशिक्षण के लिए बहुत ही अच्छे पेशेवर केन्द्र हैं। उनका शैक्षणिक स्तर विश्वविद्यालयों जैसा है लेकिन यदा कदा सामान्य संस्कृति और ख्रीस्तीय संस्कृति की कमी है। महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि इस कमी को दूर करने के लिए सेमिनरी प्रशिक्षण के आरम्भ में तैयारी का वर्ष हो ताकि प्रशिक्षण प्रक्रिया भी वर्तमान पीढ़ी के प्रोफाइल के अनुरूप स्वयं को व्यवस्थित कर सके। महाधर्माध्यक्ष ब्रुगवेस ने कहा कि इन संस्थानों में उत्तमता की संस्कृति का विकास कर व्यक्ति के समग्र विकास प्रशिक्षण पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसमें भी आध्यात्मिक आयाम पर जोर है क्योंकि धर्म के प्रति उदासीन समाज में इसे विस्मृत किये जाने का बहुत अधिक खतरा है। ज्ञात हो कि काथलिक शिक्षा संबंधी परमधर्मपीठीय धर्मसंघ सम्पूर्ण विश्व में 2700 सेमिनरियों, 1200 काथलिक विश्वविद्यालयों और 2 लाख 50 हजार काथलिक विद्यालयों को मार्गदर्शन प्रदान करता है।








All the contents on this site are copyrighted ©.