2009-08-20 15:57:57

अमरीकी धर्माध्यक्षीय प्रतिनिधिमंडल का क्यूबा पर लगाये गये आर्थिक प्रतिबंध को समाप्त करने का आग्रह


क्यूबा का 4 दिवसीय दौरा कर रहे अमरीकी धर्माध्यक्षों के तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने क्यूबा पर लगाये गये आर्थिक प्रतिबंध को समाप्त करने तथा दोनों देशों के मध्य अच्छे संबंध स्थापित किये जाने का आग्रह किया है। बोस्टन के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल सीन ओ माली ने मंगलवार को हवाना में प्रेस सम्मेलन के दौरान कहा कि ऐतिहासिक रूप से इस देश के साथ हमारे निकट संबंध रहे हैं। उन्होंने स्वीकार किया कि हाल के दशकों में क्यूबा में कलीसिया और राज्य के मध्य संबंध बेहतर हुए हैं, विशेष रूप से सन 1998 में संत पापा जोन पौल द्वितीय के क्यूबा की भेंट करने के बाद संबंध में सुधार आया है। उन्होंने कहा कि अब दिखाई देता है कि समाज के जीवन में कलीसिया के लिए पहले से कहीं अधिक स्थान है और हम चाहते हैं कि इसमें और अधिक विस्तार हो। ओरलान्डो के धर्माध्यक्ष थोमस वेंस्की ने पत्रकारों से कहा कि कलीसिया चाहती है कि बरा्क ओबामा प्रशासन आर्थिक प्रतिबंध को समाप्त करे। उन्होंने कहा कि क्यूबा और अमरीका में कलीसिया परिवर्तन चाहती है और दोनों देशों के मध्य बढ़ती निकटता में वह सहयोग करना चाहती है। उन्होंने दोनों पक्षों के बीच विश्वास बढ़ानेवाले उपायों का प्रस्तन किया। गुरूवार को समाप्त है रहे इस दौरे का प्राथमिक लक्ष्य क्यूबा में कारितास और काथलिक कलीसिया के साथ मेषपालीय सहयोग पर विचार करना तथा विगत वर्ष आये तीन तूफान के कारण हुए व्यापक विनाश के बाद पुर्ननिर्माण के कार्य़ों की प्रगति का विश्लेषण करना था।









All the contents on this site are copyrighted ©.