2009-08-17 14:52:42

हिन्दु विश्व परिषद द्वारा आयोजित कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न


भुवनेश्वर 17 अगस्त, 2009। कड़े सुरक्षा के बीच हिन्दु नेता स्वामी लक्ष्मानन्दा की माओवादियों के द्वारा कथित हत्या की वर्षगाँठ पर हिन्दु विश्व परिषद द्वारा आयोजित सब कार्यक्रम शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गये।

इस अवसर पर कई स्थानों में बड़े कार्यक्रम की योजनायें थी मुख्य रूप से चकापादा और जलेसपाता में जहाँ स्वामी सरस्वती की हत्या की गयी। विश्व हिन्दु परिषद की उड़ीसा शाखा ने इस दिन राज भवन के समीप मौन जुलूस निकाला।

उन्होंने सरकार के प्रति इस बात के लिये रोष व्यक्ति किया कि अब तक अपराधी को सरकार पकड़ पाने में अक्षम रही है। फूलबनी में भी विश्व हिंदु परिषद् ने 13 अगस्त को ही एक शांति मार्च का आयोजन किया गया था पर प्रशासन ने इसकी अनुमति उन्हें नहीं दी।

पूरे जिले में पुलिस और सेना के जवानों ने अपनी गश्ती बढ़ा दी है ताकि किसी भी अप्रिय घटना जिले को बचाया जा सके। प्रशासन ने 12 पलाटून से बढ़ाकर 54 पलाटून के जवानों को जिले में तैनात कर दिया है।

प्रशासन ने बताया है कि जिले में जवानों की तैनाती 23 अगस्त तक रहेगी। इन सुरक्षा के इन्तजामों के बावजूद ईसाई अब भी विगत वर्ष के हिंसा के दहशत से सहमे हुए हैं।
ज्ञात हो कि पिछले साल स्वामी सरस्वती की माओवादियों के द्वारा हत्या के बाद भड़की हिंसा में करीब 80 ईसाई मारे गये थे और हज़ारों को जंगलों और शरणार्थी शिविरों में महीनों तक जीवन बिताना पड़ा था।











All the contents on this site are copyrighted ©.