2009-08-14 15:14:07

कारितास इन वेरिताते विश्व की आर्थिक पद्धति को पुर्नभाषित करने के लिए मार्गदर्शिका


इटली में ऐतिका बैंक के अध्यक्ष 51 वर्षीय फाबियो सालवियातो ने कहा है कि संत पापा का नवीन विश्वपत्र कारितास इन वेरिताते विश्व की आर्थिक पद्धति को पुर्नभाषित करने के लिए मार्गदर्शिका है। वाटिकन रेडियो को दिये एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा कि नवीन आर्थिक और वित्तीय पद्धति के विशिष्टता प्रदान करने के दौर में यह विश्वपत्र गाइड है जो हमें आलोकित कर सकता है। उन्होंने कहा कि यह विश्वपत्र व्यक्ति की केन्द्रीयता पर आधारित सांस्कृतिक परिवर्तन के लिए आह्वान करता है। इससे व्यक्ति की जरूरतों का जवाब देते हुए, निर्धनता के खिलाफ संघर्ष तथा पर्यावरण के प्रति सम्मान प्रदर्शित करते हुए आर्थिक वित्तीय पद्धति की नया परिभाषा उभरेगी। सालवियातो ने कहा कि संत पापा ने आर्थिक जगत के नेताओं और उन सबके लिए भी जो विश्व में राजनीति और वित्त के क्षेत्र में और नागरिक समाज में जिम्मेदारी के पद पर हैं उनके लिए वास्तव में न केवल एक दीपक लेकिन महान उपहार, एक गाइड दिया है। यह सांस्कृतिक बिन्दु का संदर्भ तथा डाइरेक्टरी है। यह तकनीकि प्रकृति की है कि वित्तीय संकट और अन्य कठिनाईयों के बाद कैसे एक नवीन पद्धति की रचना या पुर्नसंरचना करें।








All the contents on this site are copyrighted ©.