2009-08-14 15:16:41

एर्नाकुलम अंगामली महाधर्मप्रांत के अंतर्गत संत जोर्ज फोराने चर्च को बासिलिका का गौरव


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने केरल में एर्नाकुलम अंगामली महाधर्मप्रांत के अंतर्गत संत जोर्ज फोराने चर्च को बासिलिका का गौरव प्रदान किया है। इस संबध में संत पापा के आदेश को सीरो मालाबार चर्च के मेजर आर्चविशप मार वर्की कार्डिनल वित्याथिल ने 10 अगस्त को पढ़कर सुनाया। 2 हजार 400 परिवारों के साथ यह पल्ली चर्च एर्नाकुलम आंगामल्ली महाधर्मप्रांत के अंतर्गत सबसे बड़ा है। सीरो मलाबार चर्च के अंदर यह तीसरी बासिलिका होगी। दो अन्य बासिलिकाएँ हैं एर्नाकुलम स्थित सेन्ट मेरी बासिलिका और थ्रिसूर का श्राइन बासिलिका औफ अवर लेडी औफ दोलोरेस। महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि संत जोर्ज फोराने चर्च को इसके ऐतिहासिक और पारम्परिक महत्व के लिए बासिलिका का गौरव प्रदान किया गया है। इस चर्च ने ईसाईयत के विकास और प्रसार में व्यापक योगदान दिया है। 15 एवं 16 वीं सदी में संत थोमस ईसाईं जो पूर्वी सिरीयाई के नाम से जाने जाते थे, उन्होंने संत पापा जुलियुस तृतीय द्वारा जारी आदेश के द्वारा आंगामल्ली में मुख्यालय निवास बनाया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.