2009-08-13 16:08:52

तूफान और भूकम्प पीड़ितों के लिए संत पापा ने प्रार्थना अर्पित किया


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने हाल में आये तूफान और भूकम्प के कारण फिलीपीन्स, ताईवान, चीन और जापान में मृत्यु और विनाश का सामना कर रहे लोगों के लिए प्रार्थना अर्पित किया। उन्होंने कास्तेल गोंदोल्फो स्थित ग्रीष्मकालीन प्रेरितिक प्रासाद के प्रांगण में 12 अगस्त को आयोजित बुधवारीय आमदर्शन समारोह के समापन पर कहा कि वे उनलोगों के प्रति अपनी आध्यात्मिक समीपता प्रदर्शित करना चाहते हैं जो स्वयं को अत्यंत कठिन परिस्थिति में पाते हैं तथा वे सबलोगों से उनके लिए प्रार्थना करने का आग्रह करते हैं जिन्होंने इन आपदाओं में अपने प्राण खो दिये। उन्होंने यह कामना की कि पीड़ित लोगों की सहायता के लिए उपलब्ध कराई जानेवाली सहायता तथा सहदयता की भावना में कोई कमी नहीं हो। ज्ञात हो कि मोराकोत तूफान के कारण 5 अगस्त को फिलीपीन्स में 22 लोग मारे गये थे। 8 अगस्त को तूफान मोराकोत ताईवान में प्रवेश किया जिसके कारण आई भीषण वर्षा और भूस्खलन के कारण 66 लोग मारे गये। यह तूफान 9 अगस्त को चीन की ओर बढ़ा जहाँ 6 लोग मारे गये। तूफान प्रभावित इन देशों में हजारों लोग बेघर हो गये हैं। 9 अगस्त को जापान में आये भूकम्प की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.9 मापी गयी। 10 अगस्त को तूफान एताऊ का प्रभाव रहा तथा 11 अगस्त को पुनः आये भूकम्प की तीव्रता 6.5 थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.