2009-08-12 13:43:16

बुधवारीय आमदर्शन समारोह के अवसर पर
संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें का संदेश
12 अगस्त, 2009


कास्तेल गंदोल्फो, 12 अगस्त, जून, 2009 । बुधवारीय आमदर्शन समारोह में संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कास्तेल गंदोल्फो स्थित अपने ग्रीष्मकालीन आवास के प्रांगण में एकत्रित हज़ारों तीर्थयात्रियों को विभिन्न भाषाओं में सम्बोधित किया। उन्होंने अंग्रेजी भाषा में कहा –
प्रिय भाइयो एवं बहनों, कल हमने संत असीसी के संत क्लेर का पर्व मनाया है जिन्होंने येसु के साथ संयुक्त होकर अपना जीवन जीया और पूरी उदारता और साहस के साथ अपना जीवन लोगों की सेवा में लगा दिया।

आज मैं युवक-युवतियों से विशेष निवेदन करता हूँ आप संत क्लेर का अनुसरण करते हुए येसु की आवाज़ को ध्यान से सुनें और येसु के प्रति वफ़ादार बने रहें।

संत पापा ने बीमार से पीड़ित लोगों से कहा कि वे धैर्य के साथ अपने दुःख को येसु को चढ़ा दें ताकि वे जीवन की चुनौतियों और विभिन्न क्रूसों को ढोने में उनकी मदद करेंगे।

संत पापा ने नवदम्पतियों को भी संबोधिक करते हुए कहा कि वे अपने परिवार मे एक प्रेरित के समान बनें औऱ अपने-अपने परिवारों में सुसमाचार के सच्चे संदेशवाहक बनें।

संत पापा ने अपना संदेश देते हुए फिलीपींस जापान और तैवान के उन लोगों की याद की जो विभिन्न प्रकार की प्राकृतिक विपदाओं से पीड़ित हैं और उन लोगों को जिन्होंने ऐसे समय में अपने प्रियजनों को खो दिया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे दुःखद समय में वे उन लोगों को अपनी आध्यात्मिक निकटता प्रकट करते हैं और लोगों से भी आग्रह करते हैं कि वे भी उनके दुःख में सहभागी हों और प्रार्थनाओं के द्वारा अपनी सहानुभूति दिखलायें।

उन्होंने यह भी कहा कि 15 अगस्त को हम माता मरिया के स्वर्गोदग्रहण का पर्व मनाएँगे। माता मरिया आज हम सबों को आमंत्रित कर रही है ताकि हम येसु के प्यार को दुनिया के लोगों को बाँट सकें।

पुरोहितों के वर्ष में आइये हमे पुरोहितों के लिये प्रार्थना करें ताकि वे माता मरिया को अपने जीवन में एक विशेष स्थान दे सकें और अपने रोज दिन के जीवन से येसु के प्रेम का साक्ष्य दुनिया को दे सकें।


इतना कहकर संत पापा ने अपना संदेश समाप्त किया।


उन्होंने ऑस्ट्रेलिया मॉल्टा और अमेरिका के तीर्थयात्रियों, उपस्थित लोगों और उनके परिवार के सब सदस्यों पर प्रभु की कृपा और शांति की कामना करते हुए अपना प्रेरितिक आशीर्वाद दिया।


















All the contents on this site are copyrighted ©.