2009-08-08 13:03:34

मुसलिमों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई हो - आईसीसी



इस्लामाबाद, 8 अगस्त, 2009। इंटरनैशनल क्रिश्चियन कनसर्न, आईसीसी ने निर्णय किया है कि पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसीफ़ अली ज़रदारी से मुलाकात कर यह आग्रह करेंगे कि वे उन मुसलिमों के ख़िलाफ़ कानूनी कार्रवाई करें जिन्होंने हाल में ईसाइयों पर आक्रमण किया जिसमें कई लोगों की मृत्यु हो गयी थी।

आईसीसी ने कहा है कि वे पाकिस्तान के राष्ट्रपति से यह भी निवेदन करेंगे कि वे नागरिकों के धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकार की रक्षा करें और इसका हनन करनेवालों के साथ सख़्ती से पेश आयें।

ज्ञात हो कि 31 जुलाई को फै़जाबाद के निकट कोरियन नामक एक गाँव ईसाई गाँव को जला दिया और 1 अगस्त को गोज़रा में अवस्थित पाकिस्तान के धर्माध्यक्ष के आवास पर भी हमला किया और तीन गिरजाघरों को ध्वस्त कर दिया।

आईसीसी ने बताया कि इस हमले में 8 लोगों की मृत्यु हो गयी है, 35 बुरी तरह से जख़्मी हुए और 45 महिलायें अभी भी लापता हैं।

आईसीसी ने पाकिस्तान में अवस्थिति विभिन्न देशों के दूतावासों से भी अपील की है कि वे इस नरसंहार का अपने स्तर से विरोध करें और माँग करें कि उन धार्मिक नेताओं को भी सजा मिले जिन्होंने लोगों को धर्म की पवित्रता की दुहाई देते हुए लोगों को हिंसा के लिये भड़काया।

समाचार के अनुसार उन धार्मिक नेताओं ने ईसाई गाँवों में आग लगाने के बाद रास्तों में रोड़े लगा दिये ताकि पुलिस वक्त पर घटनास्थल पर पहुँच सके।












All the contents on this site are copyrighted ©.