2009-08-07 16:18:01

पाकिस्तान में अल्पसंख्यकों के खिलाफ होनेवाली हिंसा के प्रति सरकार पहले से कहीं अधिक संवेदनशील


पाकिस्तान में काथलिक कलीसिया की न्याय और शांति संबंधी राष्ट्रीय कमीशन के कार्यकारी सचिव पीटर जेकब ने बल दिया है कि अल्पसंख्यकों के खिलाफ होनेवाली हिंसा और ईश निन्दा कानून के प्रति सरकार पहले से कहीं अधिक संवेदनशील है तथापि यह परिवर्तन संभव है जब व्यापक जन अभियान चलाया जाये। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी और पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री मियां शाहबाज शरीफ ने गोजरा में इस्लामी चरमपंथियों की हिंसा से प्रभावित ईसाई परिवारों से मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने ईसाई नेताओं से मिलकर उन्हें न्याय दिलाने तथा उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्ववासन प्रदान किया। एक निजी पाकिस्तानी टेलिविजन चैनल ने बताया कि ईशनिन्दा कानून का प्रत्यक्ष उल्लेख नहीं करते हुए श्री गिलानी ने धार्मिक सौहार्द के लिए घातक प्रतीत होनेवाले कानूनों के प्राऱूपों में समीक्षा और परिवर्तन की घोषणा की है ताकि सुधार हेतु बेहतर समझदारी मिले। 31 जुलाई की रात गोजरा गाँव में हुए ईसाई विरोधी हिंसा के बारे में मानवाधिकार संबंधी पाकिस्तानी आयोग एचआरसीपी ने आगाह किया है कि यह मामला ईशनिन्दा के मामले में स्व स्फूर्त प्रतिक्रिया नहीं लेकिन पूर्व नियोजित योजना थी।








All the contents on this site are copyrighted ©.