2009-08-04 12:20:25

भोपालः काथलिक कलीसिया द्वारा मातृ छाव अभियान शुरू


काथलिक कलीसिया ने मध्यप्रदेश में मातृ छाव अभियान आरम्भ किया है जिसके तहत धरती माता की रक्षा हेतु विभिन्न योजनाएँ चलाई जायेंगी। इस अभियान के निर्देशक फादर आनन्द मुत्तुंगल ने बताया कि यह अभियान एक शिक्षा कार्यक्रम है जिसके अन्तगर्त किशोंरो एवं युवाओं को पर्यावरण की शिक्षा दी जायेगी तथा सृष्टि की रक्षा हेतु उनमें चेतना जागृत की जायेगी।

अभियान के अन्तर्गत पाँचवी से लेकर नवीं कक्षा तक के बच्चों से पौधे उगाने के लिये कहा गया है। जिस बच्चे का पौधा बढ़कर वृक्ष बनेगा उसे पुरस्कृत किया जायेगा। पौधे की देखभाल करनेवाले बच्चे को स्कूल पाठ्यक्रम के लिये सात अतिरिक्त अंक दिये जायेंगे।

फादर आनन्द ने बताया कि इस अभियान द्वारा वे मध्यप्रदेश में बीस हज़ार वृक्षों को लगाने का लक्ष्य रखते हैं। भोपाल शहर के सेन्ट मेरीज़ स्कूल में यह अभियान आरम्भ किया गया है और अब आशा की जा रही है कि भोपाल के अन्य स्कूल भी इसमें भाग लेंगे। सेन्ट मेरीज़ स्कूल की प्रधान अध्यापिका सि. मेरी सेबेस्टियन ने कहा कि इससे बच्चों में प्रकृति के प्रति प्रेम उत्पन्न होगा।

अभियान की समन्वयकर्त्ता अध्यापिका विजय लक्ष्मी ने बताया कि पौधे लगाने के लिये बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है तथा उनमें धरती माता एवं सृष्टि के प्रति प्रेम जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है।








All the contents on this site are copyrighted ©.