2009-08-03 15:45:50

पाकिस्तान में ईसाईय़ों की हत्या पर संत पापा की शोक संवेदना


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने के माध्यम से पाकिस्तान में फैसलाबाद के धर्माध्यक्ष जोसेफ कुटस के नाम शोक संवेदना का तारसंदेश भेजकर कहा है कि उन्हें गोंजरा गाँव में ईसाई समुदाय पर हुए नृशंस हमले जिसमें निर्दोष पुरूष, महिला और बच्चे मारे गये तथा धन सम्पत्ति की अपार क्षति होने का समाचार सुनकर बहुत दुःख हुआ है। संत पापा ने शोकित परिवारों और पीडि़तों तक अपनी सहानुभूति पहुँचाने का धर्माध्यक्ष महोदय से आग्रह किया है। इसके साथ ही उन्होंने सम्पूर्ण धर्मप्रांतीय समुदाय और पाकिस्तान के सब ख्रीस्तीयों को साहस बंधाया है कि वे धार्मिक और मानवीय मूल्यों पर गहन आस्था रखनेवाले तथा सबलोगों के प्रति परस्पर सम्मान वाले समाज के निर्माण के लिए अपने प्रयासों को कम न होने दें। ईश्वर के नाम पर संत पापा ने सबलोगों से बहुत दुःख और पीड़ा उत्पन्न करनेवाली हिंसा का मार्ग छोड़कर शांति का पथ अपनाने की अपील की है। संत पापा ने मृतकों के परिजनों और शोकित लोगों को जो येसु ख्रीस्त के पुनरूत्थान से विश्वास और आशा प्राप्त करते हैं उन्हें अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान करते हुए उनके लिए प्रभु ईश्वर से सांत्वना और शक्ति की कामना की है।








All the contents on this site are copyrighted ©.