2009-08-03 12:42:39

कट्टरपंथी मुसलमानों ने 8 ईसाइयों को जिन्दा जलाया


गोज़रा, 3 अगस्त, 2009। पाकिस्तान के पंजाब प्रोविंस के गोज़रा गाँव में अतिवादी मुसलमानों ने 8 ईसाइयों को ज़िन्दा जला दिया जिसमें एक सात साल का बाल और 4 महिलायें भी शामिल हैं।
इस घटना में 20 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। एशियान्यूज के समाचार के अनुसार कट्टरपंथी मुसलमानों ने 50 घरों को भी जला दिया है।
समाचार के अनुसार कट्टरपंथी मुसलमानो के द्वारा उकसाने के बाद करीब तीन हज़ार नकाबपोश मुसलमान 50 साल पहले बसाये गये एक ईसाई गाँव गोज़रा आये और लोगों पर अंधाधुध गोलियाँ चला दी।
गाँव के कई लोग भागने में सफल रहे पर आठ निर्दोषों को अपनी जान गँवानी पड़ी। संदेह किया जा रहा है कि इसमें सुन्नी मुसलमानों के सिपाह-ए-सहाबाहा दल का हाथ है।
मृतकों की पहचान हमेद मसीह (50) असीआ बीबी (20) असीफ़ा बीबी (19) ईमाम बीबी (22) मूसा (7) अखलास मसीह (40) और प्रवीण (50) के रूप में हुई है। मृतकों के परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है जब तक की दोषियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता है।
ज्ञात हो कि 30 जुलाई कोही कोरियान गाँव को कट्टरवादी मुसलमानों ने जला दिया था। स्थानीय काथलिक नेता और अल्पसंख्यकों के मंत्री ने प्रशासन पर आरोप लगाया है कि घटनास्थल पर उपस्थित रहने के बावजूद पुलिस मूक दर्शक बनी रही।
समाचार के लाहौर पहुँचते ही ईसाइयों ने एक विरोध रैली निकाली और अल्पसंख्यकों की सुरक्षा की माँग की है।














All the contents on this site are copyrighted ©.