2009-07-31 15:44:10

विश्व भर के पुरोहितों को रोम आने के लिए संत पापा का निमंत्रण


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें अगले वर्ष जून माह में पुरोहितों के वर्ष के समापन के लिए आयोजित सम्मेलन में शामिल होने के लिए विश्व भर के पुरोहितों को रोम आने हेतू आमंत्रित कर रहे हैं । पुरोहितों के लिए अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन रोम में 9 से 11 जून तक किया जायेगा जिसका समापन संत पापा की अध्यक्षता में सम्पन्न ख्रीस्तयाग समारोह से होगा। सम्मेलन का शीर्ष वाक्य है फेथफुलनेस ओफ क्राइस्ट, फेथफएलनुस ओफ प्रीस्टस। इसके विभिन्न कार्य़क्रमों में शामिल हैं- प्रार्थना, चिंतन, पापस्वीकार संस्कार ग्रहण करने का अवसर तथा संत पापा की अध्यक्षता में सम्पन्न ख्रीस्तयाग। कार्य़क्रम के आयोजन का दायित्व वाटिकन संस्थान, ओपेरा रोमाना पेलेगरिनाजी को सौंपा गया है जिसका मिशन मेषपालीय पर्यटन और तीर्थयात्राओं के आयोजन की प्रेरिताई द्वारा सुसमाचार का प्रचार करना है।








All the contents on this site are copyrighted ©.