2009-07-30 15:45:29

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें इंतरोद में दो सप्ताह के ग्रीष्म अवकाश के बाद कास्तेल गोंदोल्फो आये


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें उत्तरी इटली के आलप्स पर्वतीय क्षेत्र में ले कोम्ब के इंतरोद में दो सप्ताह के ग्रीष्म अवकाश के बाद 29 जुलाई को रोम परिसर स्थित कास्तेल गोंदोल्फो के प्रेरितिक प्रासाद आये। यहाँ वे शेष ग्रीष्मकाल व्यतीत करेंगे। उन्होंने ले कोम्ब से प्रस्थान करने से पूर्व स्थानीय अधिकारियों और पत्रकारों को सम्बोधित किया। संत पापा ने अपने अवकाश काल को सुरक्षित और शांतिमय बनाने के लिए प्रशासनाधिकारियों, पुलिसकर्मियों और अन्य सेवाकर्मियों द्वारा अर्पित सेवा के लिए धन्यवाद दिया। अपने दाहिने हाथ की कलाई की हडडी टूटने वाली 17 जुलाई की घटना के बारे में उन्होंने पत्रकारों से कहा संभवतः ईश्वर उन्हें और अधिक धैर्य़ और विनम्रता की शिक्षा देना तथा प्रार्थना और मनन चिंतन के लिए और अधिक समय देना चाहते थे। 29 जुलाई की संध्या पहर में रोम परिसर में कास्तेल गोंदोल्फो पहुँचे संत पापा के आगामी दिनों के सार्वजनिक कार्य़क्रमों की संख्या बहुत कम होगी। वे, रोम में आयोजित विश्व तैराकी चैम्पियनशिप प्रतियोगिता में भाग ले रहे 100 एथलीटों से पहली अगस्त को मिलेंगे। रविवार 2 अगस्त को कास्तेल गोंदोल्फो स्थित प्रेरितिक प्रासाद के केन्द्रीय प्रांगण की ओर मुखातिब बालकनी से संत पापा तीर्थयात्रियों और पर्य़टकों को सम्बोधित कर देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ करेंगे। बुधवारीय आमदर्शन समारोह कार्य़क्रम 5 अगस्त से आयोजित किये जायेंगे। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें सितम्बर माह के अंत में वाटिकन स्थित प्रेरितिक प्रासाद लौट आयेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.