2009-07-27 17:51:12

संत पापा की मेडिकल रिपोर्ट संतोषजनक


इन्त्रोद, इटली, 27जुलाई, 2009। संत पापा के कलाई की टूटी हुई हड्डी इलाज़ के बाद शीघ्रता से ठीक हो रही है।

उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदेरिको लोम्बार्डी ने बताया कि शनिवार 25 जुलाई को संत पापा के कलाई की एक्स रे की गयी और पाया गया कि हड्डी ठीक हो रही है।

फादर लोमबार्डी ने आगे बताया कि संत पापा इन्त्रोद में 29 जुलाई तक रहेंगे।

ज्ञात हो कि 17 जुलाई को छुट्टी मनाने आये संत पापा कलाई की हड्डी अपने ही कमरे में गिर जाने से टूट गयी थी। और उनकी शल्य-चिकित्सा आवोस्ता के अस्पताल में सम्पन्न हुई थी।

प्रवक्ता फादर लोम्बार्डी ने बताया कि शनिवार को 11बजकर 40 मिनट पर उनके स्वास्थ्य की जाँच की गयी जो करीब आधे घंटे तक चली और उसके मेडिकल रिपोर्ट से सबको बहुत संतोष हुआ है।

फादर लोम्बार्डी ने यह भी बताया कि आवोस्ता के एक डॉक्टर भिन्चेन्सा सेसा ने बताया कि जब संत पापा कास्तेल गंदोल्फो जायेंगे तो उनके स्वास्थ्य की प्रगति के बारे में और जानकारी दी जायेगी।

शनिवार को जब मेडिकल जाँच समाप्त हुआ और उन्हें इसकी रिपोर्ट दी गयी संत पापा भी प्रसन्न नज़र आये। उन्होंने वहाँ के सभी मेडिकल कर्मचारियों को उनकी सेवा औऱ प्रेम के लिये धन्यवाद औऱ आशीर्वाद दिये।








All the contents on this site are copyrighted ©.