2009-07-25 12:06:33

इत्रोद शहर संत पापा के साथ रविवारीय देवदूत प्रार्थना के लिये तैयार


इन्त्रोद, 25 जुलाई, 2009। संत पापा के साथ होने वाले रविवारीय देवदूत प्रार्थना सभा के लिये व्यापक तैयारियाँ हो रहीं है जिसमें पोप के ग्रीष्मकालीन अवकाश के शहर इन्त्रोद में पाँच हजा़र लोगों के भाग लेने की संभावना है।

उक्त बात की जानकारी देते हुए वाटिकन प्रेस कार्यालय के निदेशक जेस्विट फादर फेदेरिको लोम्बार्डी ने बताया कि लेस कोम्बेस संत पापा से मिलने के लिये पूर्ण रूप से सज-धज कर तैयार है।

उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि संत पापा ने अपनी छुट्टी के दरमियान पैदल ही आस-पास के क्षेत्र का दौरा किया। लेस कोम्बेस में बारिस होने से उन्हें पैदल चलने में असुविधा हुई फिर भी वे लोगों से मिले और उन्हें अपना आशीर्वाद दिया।

बुधवार 22 जुलाई को उनकी मुलाक़ात एक वृद्ध महिला से हुई जिसके स्वास्थ्य लाभ के लिये उन्होंने प्रार्थना की। संत पापा ने यह भी स्वीकार किया कि उनके गिरने के बाद कलाई में चोट आ जाने से उन्हें थोड़ी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

संत पापा ने लोगों को उस समय चकित कर दिया जब गुरुवार 23 जुलाई को आवोस्ता के महागिरजाघर में आयोजित प्रार्थना सभा में पूर्व-लिखित उपदेश के बिना ही प्रवचन देने लगे।
.











All the contents on this site are copyrighted ©.