2009-07-23 13:47:10

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें द्वारा अपने विचारों को रिकार्ड करने के लिए टेप रिकार्डर का उपयोग


वाटिकन प्रवक्ता येसुसमाजी पुरोहित फादर फेदेरिको लोम्बार्दी ने कहा कि संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें अपने विचारों और चिंतनों को रिकार्ड करने के लिए टेप रिकार्डर का उपयोग कर रहे हैं। ज्ञात हो कि उत्तरी इटली में ग्रीष्म अवकाश बिता रहे संत पापा की दाहिनी कलाई में फैक्चर हो गया था और पाँच दिन पूर्व उनकी लघु सर्जरी कराई गयी एवं पलास्टर लगा दिया गया है जिसके कारण वे लिख नहीं पा रहे हैं तथापि बताया गया है कि संत पापा अच्छे मूड में हैं। प्रवक्ता फादर लोम्बार्दी ने 22 जुलाई को जारी वक्तव्य में कहा कि दाहिने हाथ से लिखने के अभ्यस्त संत पापा पलास्टर लगी कलाई के साथ स्वयं को अडजस्ट कर रहे हैं। वे सामान्य तौर पर अपने अवकाश का समय आराम सहित लेखन योजनाओं पर व्यतीत करते रहे हैं। दुर्घटना के पूर्व यह अपेक्षा की जा रही थी कि अपने खाली समय का कुछ वक्त संत पापा जीजस औफ नाजरेथ नामक पुस्तक के दूसरे अंक पर कार्य़ करेंगे। फादर लोम्बार्दी ने कहा कि संत पापा टेप रिकार्डर का उपयोग कर रहे हैं ताकि उनके चिंतनों को लिखा जा सके क्योंकि वे अभी आसानी से कलम का प्रयोग करने में असमर्थ हैं। संत पापा के आगामी दिनों के दो सार्वजनिक कार्यक्रम तय हैं। वे शुक्रवार को ओस्ता के महागिरजाघर में संध्या प्रार्थना वंदना कार्य़क्रम में शामिल होकर उपस्थित धर्मसमाजियों और लोकधर्मियों को अपना संदेश देंगे तथा वाले दे औस्ता के महान संत और दार्शनिक, संत अंसेल्म को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे जिनके निधन की इस वर्ष 900 वीं वर्षगांठ है। रविवार को संत पापा देवदूत संदेश प्रार्थना से पूर्व विश्वासियों को सम्बोधित करेंगे। वे उत्तरी इटली के ले कोमब स्थित इनतरोद में 29 जुलाई तक ग्रीष्म अवकाश में रहेंगे और उसके बाद रोम परिसर में कास्तेल गोंदोल्फो के प्रेरितिक प्रासाद में सितम्बर माह के अंत तक रहेंगे।








All the contents on this site are copyrighted ©.