2009-07-23 13:54:20

धन्य मदर तेरेसा पर पेंटिंग प्रदर्शनी का उदघाटन


धन्य मदर तेरेसा के जन्म की 100 वीं वर्षगांठ को देखते हुए भारत में बंगलोर के महाधर्माध्यक्ष बर्नड मोरास ने कनिंगहम रोड स्थित वेस्टमिनस्टर हाल में विख्यात चित्रकार रितु सिंह द्वारा लगाई गयी पेंटिंग प्रदर्शनी का 21 जुलाई को उदघाटन किया। इस प्रदर्शनी का आयोजन रिनाइसांस गैलरी ने किया है। उदघाटन समारोह के अवसर पर महाधर्माध्यक्ष बर्नड मोरास ने चित्रकार रितु सिंह के कार्यों की प्रशंसा करते हुए उन्हें अपना आशीर्वाद दिया। उन्होंने मदर तेरेसा के प्रति अपने प्रेम को ईश्वर प्रदत्त पेंटिंग करने की प्रतिभा द्वारा अभिव्यक्त करने के लिए रितु सिंह की सराहना की। रितु सिंह मदर तेरेसा की प्रशंसक रही हैं जिन्हें मदर तेरेसा की धन्य घोषणा समारोह में शामिल होने के लिए वाटिकन से निमंत्रण प्राप्त हुआ था। ज्ञात हो कि मिशनरीज औफ चारिटी धर्मसमाज की संस्थापिका धन्य मदर तेरेसा का जन्म 27 अगस्त 1910 और निधन 5 सितम्बर 1997 में हुआ था। उन्हें 19 अक्तूबर 2003 को धन्य घोषित किया गया था।








All the contents on this site are copyrighted ©.