2009-07-21 14:53:53

परिवार रूपी घरेलू कलीसिया का मिशन


ब्राजील के धर्माध्यक्षों ने कहा है कि परिवार अपने मिशन को तब पूरा करती है जब यह सुसमाचार को हस्तांतरित करती है। जीवन और परिवार पर ब्राजील धर्माध्यक्षीय समिति के अध्यक्ष लोंदरीना के महाधर्माध्यक्ष ओरलान्दो ब्रान्देस ने विगत सप्ताह कहा कि जब एक परिवार धार्मिक सिद्धान्तों, सुसमाचार को अपने बच्चों में हस्तांतरित करती है तो यह घरेलू कलीसिया के रूप में अपने मिशन को पूरा करती है। महाधर्माध्यक्ष की टिप्पणी द टाइम ओफ द फैमिली नामक पुस्तक के 2009 के संस्करण की प्रस्तुति का भाग था जो परिवार के सप्ताह के उपलक्ष्य में यह जारी किया जा रहा है। यह ब्राजील पहल है जो अगस्त माह में सम्पन्न होगा। महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि इस वर्ष का समारोह धर्मशिक्षा पर केन्द्रित होगा जैसा कि अभिभावक प्रथम धर्मशिक्षक होते हैं। उन्होंने कहा कि विवाह पर स्थापित परिवार के मूल में इसकी बुलाहट जीवन का प्राकृतिक स्रोत बने, मानवजाति का प्रथम विद्यालय जिसमें विभिन्न पीढ़ीयाँ सीखते हैं और प्रतिदिन एक साथ जीवन जीने के आनन्द और मूल्यों का दैनिक अभ्यास करते हैं। यह जीवन के विभिन्न् स्वरूपों का प्रतीक है उपहार, क्षमा, बलिदान, धै्र्य और फातिदिन का जीवन, खुशी और गम। महाधर्माध्यक्ष ने कहा कि आज परिवार के सामने अनेक खतरे हैं इसलिए परिवार अपने मौलिक मिशन को ध्यान में रखे जो मानवीय और सामाजिक मूल्यों को सीखने की प्रथम पाठशाला है। ये मूल्य एकसाथ शांतिमय जीवन जीने के लिए जो जरूरी है उसमें योगदान देते हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.