2009-07-21 14:50:32

कारितास इन वेरिताते आशा प्रदान करनेवाला सशक्त संदेश


फ्रांस में पेरिस के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल आन्द्रे विंत त्रोइस ने 20 जुलाई को राजनीतिज्ञों, यूनियन नेताओं और अन्य फ्रांसिसी अधिकारियों के लिए संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें नवीनतम विश्वपत्र कारितास इन वेरिताते को प्रस्तुत करने के अवसर पर कहा कि यह पत्र सम्पूर्ण मानवजाति के लिए आशा प्रदान करनेवाला सशक्त संदेश है। बेरनानदिन स्कूल में भाषण के दौरान कार्डिनल महोदय ने कहा कि संत पापा का संदेश इस बात की पुष्टि करता है कि मानवजाति के लिए मिशन है तथा जिस संसार में यह रहती है उसपर इसका प्रभुत्व होने की संभावना है, मानवजाति वस्तुओं के प्रति वस्तुनिष्ठ होने से परे इस संसार का पूर्ण परिवर्तन कर सकती है तथा न्याय और प्रेम के द्वारा मानवीय संबंधों में प्रगति ला सकती है। कार्डिनल महोदय ने कहा कि संत पापा का विश्वपत्र तर्कों की विविधताओं का सामना करता है तथा सामाजिक और आर्थिक गतिविधियों के अंतर्गत सब लोगों की जिम्मेदारी के सामान्य परिप्रेक्ष्य को शामिल करता है। उन्होंने कहा कि विश्वपत्र काथलिक कलीसिया की सामाजिक शिक्षा के मौलिक सिद्धान्त से आरम्भ होती है ।








All the contents on this site are copyrighted ©.