2009-07-21 15:00:16

देवदूत संदेश प्रार्थना के अवसर परसंत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का संदेश


श्रोताओ, ग्रीष्म अवकाश व्यतीत कर रहे संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने रविवार 19 जुलाई को उत्तरी इटली के वाले दे ओस्ता पर्वतीय प्रांत में ले कोम्ब के निकट रोमानो कनावेसे में मध्याहन देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ करने से पूर्व दिये गये अपने संदेश में कहा –

अति प्रिय भाईयो और बहनो,

मैं आपके इस सुंदर शहर, आपके चर्च में बहुत ही आनन्द के साथ आया हूँ। यह मेरे प्रमुख सहयोगी वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसिये बेरतोने का गृह प्रदेश है जिनके साथ मैंने विश्वास और धर्मसिद्धांत संबंधी परमधर्मपीठीय परिषद में बहुत वर्षों तक कार्य किया है। जैसा कि आप देखते हैं कि दुर्घटना होने के कारण मेरे मूवमेंट कुछ सीमित हो गये है लेकिन मेरा दिल पूरी तरह से उपस्थित है और मैं यहाँ आपके साथ बहुत ही खुश हूँ।

इस समय मैं आप सबको धन्यवाद कहना चाहता हूँ। अनेक लोगों ने इस समय अपनी निकटता, अपना स्नेह दिखाया है और मेरे लिए प्रार्थना किया है। उन्होंने इस तरह से प्रार्थना के नेटवर्क को मजबूत किया है जो हमें संसार के हर भाग में जोड़ता है।

सर्वप्रथम, मैं ओस्ता के डाक्टरों और चिकित्साकर्मियों को धन्यवाद देना चाहता हूँ जिन्होंने बहुत ही सावधानी, समर्पण, कुशलता और मित्रता के भाव में मेरी चिकित्सा की है। और आप सफलता देखते हें . हमारी आशा है। मैं सब सरकारी और कलीसियाई अधिकारियों को धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने मुझे पत्र लिखा या अपना स्नेह और अपनी निकटता प्रदर्शित किया है।

मैं अब धर्माध्यक्ष अरिगो मिल्यो को मेरे लिए कहे गये मैत्रीपूर्ण विनम्र शब्दों के लिए धन्यवाद देता हूँ जिन्होंने आपके शहर के बारे में इसके ऐतिहासिक महत्व और वर्तमान परिस्थिति के बारे में जानकारी प्रदान किया। मैं मान्यवर लुईजी बेतातसी को उनकी उपस्थिति के लिए धन्यवाद देता हूँ। मैं नगराध्क्ष का अभिवादन करता हूँ जिन्होंने मुझे यह सुंदर उपहार दिया है। मैं नागरिक और कलीसियाई अधिकारियो, मेषपालों, पुरोहितों, धर्मसमाजी स्त्री पुरूषों, कलीसियाई संगठनों और अभियानों के प्रमुखों तथा सब नागरिकों विशएष रूप से बच्चों युवाओं परिवारों, बीमारों और जरूरतमंदों का स्मरण करता हूँ। इस संक्षिप्त प्रवास के समय आपके द्वारा प्रदर्शित स्वागत के लिए मैं आप में से प्रत्येक जन का आभारी हूँ।

आज की सुबह आपने ख्रीस्तयाग समारोह में भाग लिया और कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने ने निश्चित रूप से ईशवचन की व्याख्या की है जिसे पूजन धर्मविधि हमारे चिंतन के लिए 16 वें सामान्य रविवार को प्रस्तुत करती है। जैसा कि प्रभु ईश्वर शिष्यों को बेहतर परिवेश में आकर उनके वचन को सुनने के लिए आमंत्रित करते हैं मैं आप सबको भी शामिल करना चाहता हूँ यह स्मरण करते हुए कि सुसमाचार को सुनने और इसका स्वागत करने के द्वारा ही आपका स्थानीय समुदाय बना, कानावेसे का रोम के साथ दो सदियों के संबंध का स्मरण कराता है। जैसा कि मान्यवर महोदय ने कहा आपकी भूमि आरम्भिक दिनों में शहीदों के रक्त से रंजित थी । उन्में संत सेलुतोरे भी थे। मैं यह स्वीकार करता हूँ कि अबतक उनका नाम नहीं जानता था लेकिन मैं कलीसिया के संरक्षक प्रेरित संत पेत्रुस सहित मध्यस्थता करनेवाले नये संतों की पुर्नखोज के प्रति मैं सदैव कृतज्ञ हूँ।

आपका विशाल पल्ली चर्च विश्वास के इस लम्बे इतिहास का प्रबुद्ध साक्षी है। कनावेसे लैंडस्केप के काफी विस्तृत क्षेत्र में इस चर्च का प्रभुत्व है जिसके निवासी कार्य़ के प्रति प्रेम और लगाव के लिए जाने जाते हैं। तथापि मैं जानता हूँ कि यहाँ इवरिया में रोजगार की कमी के कारण अनेक परिवार कठिन आर्थिक परिस्थिति का अनुभव कर रहे हैं। इस समस्या के संदर्भ में जैसा की धर्माध्यक्ष महोदय ने स्मरण किया मैंने अनेक बार कहा है और इस विषय पर मैंने हाल के मेरे विश्वपत्र कारितास इन वेरिताते में गहन रूप से कहना चाहा है। मेरी आशा है कि यह संसार को नवीकृत करने के लिए ताकतों को गतिशील करने में सहायक होगा।

प्रिय मित्रो, निराश न हों, ईश्वर हमेशा उनकी मदद करते हैं जो भला करते हैं और स्वयं को न्याय के लिए समर्पित करते हैं। वे उनकी सहायता करते हैं जो न केवल अपने बारे में सोचते हैं लेकिन उनके बारे में जिनकी स्थिति उनसे कम अच्छी है। और आप यह अच्छी तरह जानते हैं क्योंकि आपके दादा दादी को रोजगार की कमी के कारण प्रवसन करना पडा था। लेकिन आर्थिक विकास होने से कल्याण हुआ तथा इटली के अन्य भागों और विदेशों से भी लोग यहाँ आये। परिवार के मौलिक मूल्य, मानव जीवन के प्रति सम्मान, सामाजिक न्याय के प्रति संवेदना, बलिदान और कष्टों को सहन करने की क्षमता, पल्ली जीवन और विशेष रूप से पवित्र ख्रीस्तयाग में सहभागिता द्वारा ख्रीस्तीय विश्वास के साथ मजबूत संबंध अनेक सदियों से आपकी ताकत रही है। यही मूल्य वर्तमान पीढ़ी को अनुमति प्रदान करते हैं कि वे आशा पर आधारित अपने भविष्य का निर्माण करें, यथार्थ सहदयता और भ्रातृत्वमय समाज को जीवन प्रदान करें जिसमें विविध पहलूओं, संस्थाओं और अर्थव्यवस्था में सुसमाचारीय भावना प्रवेश करती है।

मैं युवाओं को विशेष रूप से सम्बोधित करता हूँ जिन्हें शिक्षा के बारे में सोचना है। यहाँ जैसा कि अन्य सब जगह है आप सबको यह सवाल पूछना चाहिए कि आपके चारों और किस प्रकार की संस्कृति पनप रही हे। आपके सामने किस प्रकार के उदाहरण और नमुने का प्रस्ताव किया जाता है। और आपको यह निश्चित करना है कि क्या वे आपको सुसमाचार और सच्ची स्वतंत्रता के रास्ते पर चलने के लिए उत्साहित करते हैं । युवा संसाधनों से भरे हैं लेकिन इन्हें मदद की जरूरत है ताकि वे सरल और भ्रमित करनेवाले प्रलोभनों पर विजय प्राप्त कर सत्य एवं भरपूर जीवन के पथ को पा सकें।

प्रिय भाईयो और बहनो, आपकी इस भूमि में, जो ख्रीस्तीय परम्पराओं और मानवी. मूल्यों में समृद्ध है पुरूषों और स्त्रियों के मध्य असंखेय बुलाहटें विकसित हुई हैं विशेषकर सलेशियन परिवार में जैसा कि कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने जो आपके इस पल्ली में जन्मे, इस गिरजाघर में बपतिस्मा संस्कार प्राप्त किये और परिवार में बढ़े जहाँ उन्होंने यथार्थ विश्वास को ग्रहण किया। आपका धर्मप्रांत डान बोस्को के पुत्र पुत्रियों के प्रति बहुत आभारी है जिनकी व्यापक और फलप्रद उपस्थिति इस सम्पूर्ण क्षेत्र में अपने पवित्र संस्थापक के जीवित रहते समय से ही रही है। धर्मप्रांतीय समुदाय को प्रोत्साहन प्राप्त हो कि वह स्वयं को शिक्षा के क्षेत्र में तथा बुलाहटों के प्रसार में और अधिक समर्पित करे। इसके लिए हम माता मरियम, कुँवारी माता, धर्मप्रांत की संरक्षिका, ख्रीस्तीयों की सहायता, प्रिय वंदनीय माता की शरण लें जिन्हें ग्रान पारादिसो पर्वत के मध्य और पो नदी के तटीय प्रदेश में असंख्य तीर्थालय समर्पित हैं। उनकी ममतामयी उपस्थिति सब लोगों को आशा का पथ दिखाये और मागर्दशन प्रदान करे जैसा कि मजूषियों को तारे ने राह दिखाया था। तारों की रानी, मरियम, इवरिया की पहाड़ी मोंते स्तेला जो मरियम तथा मजूषी राजाओं को समर्पित है इससे वे सब पर नजर रखें। आइये अब पुत्रवत विश्वास के साथ स्वयं को उन्हें समर्पित करें एवं देवदूत प्रार्थना के साथ माता मरियम का आह्वान करें।


इतना कहकर संत पापा ने देवदूत संदेश प्रार्थना का पाठ किया और सबको अपना प्रेरितिक आशीर्वाद प्रदान किया।








All the contents on this site are copyrighted ©.