2009-07-20 12:27:21

संत तेरेसा ऑफ अविला के जन्म की पंचशताब्दीय जुबिली मनाने के लिये आयोग


रोम, 20 जुलाई, 2009। संत तेरेसा ऑफ अविला के जन्म की पाँच सौ वर्षीय जुबिली मनाने के लिये एक आयोग का गठन कर दिया गया है। ज्ञात हो कि अविला कि तेरेसा का पाँचसौवाँ जन्म समारोह सन् 2015 मनाया जायेगा।

उक्त बातों की जानकारी देते हुए कारमेलाइट विकर जेनरल एमिलियो मारतिनेज़ ने एक संस्था के वेब पेज के माध्यम से बताया कि समारोह को अर्थपूर्ण तरीके से मनाने के लिये संत तेरेसा के विभिन्न किताबों पर टीका तैयार किया जायेगा और इसे आम लोगों के लिये उपलब्ध करा दिया जायेगा।

जन्म समारोह को मनाने के लिये गठित प्रेरितिक क्रियाकलापों की आयोग युवाओं की विशेष आध्यात्मिक तैयारी पर ध्यान देगा। यह आयोग स्पने के मैडरिड में होने वाले विश्व युवा दिवस के लिये भी युवाओं को विशेष रूप से तैयार करेगा।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों को सम्पन्न कराने के लिये बनी आयोग ने निर्णय किया है कि रोम में स्थित तेरेसियानुम कॉलेज के सहयोग से सेमिनार कोन्फेरेन्स और शिक्षा-संबंधी कार्यक्रमों को आयोजन करेगा।

ज्ञात हो कि अविला की संत तेरेसा का जन्म 22 मार्च, सन् 1515 ईस्वी में अविला में हुआ था और उसकी मृत्यु 4 अक्टुबर सन् 1582 ईस्वी में अल्बा दे तोरमेस में हुई।

उन्होंने डिस्काल्सेड कार्मेलाइट धर्मसमाज की स्थापना की जो कि आवर लेडी ऑफ माउन्ट कार्मल धर्मसमाज का एक हिस्सा है। संत तेरेसा को एक काथलिक चर्च एक लेखिका, डॉक्टर और उनकी गहरी आध्यात्मिकता के लिये याद करती है।

इस पंचशताब्दीय जुबिली समारोह को सफल बनाने के लिये संत जोन सेंटर ऑफ अविला और अन्य कार्मेंलाइट संस्थायें योगदान दे रहीं हैं।









All the contents on this site are copyrighted ©.