2009-07-16 15:13:59

ईरान में विमान दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के परिजनों के प्रति संत पापा की शोक संवेदना


ईरान में 15 जुलाई को एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 168 लोग मारे गये। एक ईरानी अधिकारी के अनुसार विमान के टुकड़े टुक़ड़े हो गये और चालक दल समेत सभी लोग मारे गये। कैस्पियन एयरलाइंस का यह विमान ईरान की राजधानी तेहरान से अर्मीनिया के शहर येरेवन जा रहा था। वाटिकन राज्य सचिव कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने के माध्यम से संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने ईरान स्थित प्रेरितिक राजदूतावास के मान्यवर ज्यां पौल गोबेल को शोक संवेदना का तारसंदेश प्रेषित किया है। तारसंदेश में संत पापा ने कहा है कि काजविन के निकट जननताबाद में हुए विमान दुर्घटना में बहुत बड़ी संख्या में लोगों के मारे जाने के समाचार से उन्हें दुःख है तथा वे दुर्घटना के शिकार हुए लोगों के परिजनों और नागरिक अधिकारियों को हार्दिक संवेदना देते हैं। वे मृतकों की आत्माओं की अनन्त शांति के लिए प्रार्थना अर्पित करते हैं और करूणामय ईश्वर से शोकित परिजनों के लिए सांत्वना और शक्ति रूपी कृपा की याचना करते हैं।








All the contents on this site are copyrighted ©.