2009-07-15 20:42:47

बंगलोर में ईसाई-विरोधी हिंसा पर रिपोर्ट शीघ्र- न्यायधीश सोमसेखर


बंगलोर, 14 जुलाई, 2009। न्यायधीश सोमसेखर ने बताया कि पिछले साल हुए बंगलोर में ईसाई-विरोधी हिंसा की रिपोर्ट जल्द ही राज्पाल को सौंप दी जायेगी। ज्ञात हो न्यायाधीश सोमसेखर बंगलोर हिंसा की जाँच के लिये बनी समिति के अध्यक्ष हैं।

सोमसेखर ने उक्त बातें उस समय बतायीं जब वे केएलई लॉ कॉलेज के द्वारा 12 जुलाई को आयोजित सेमिनार में ' रेलिजन अंडर लॉ ' बिषय पर वक्तव्य दे रहे थे।

उन्होंने बताया कि राज्यपाल ने उनसे कहा है कि वे दिसंबर माह तक बंगलोर में ईसाई-विरोधी हिंसा की रिपोर्ट सौंप दें।

उन्होंने आशा जतायी है कि वर्ष के अंत तक समिति राज्यपाल को अपना रिपोर्ट दे देगी।

सोमसेखर ने यह भी बताया की 250 लोगों से समिति ने हिंसा के संबंध में पूछ-ताछ कर ली और उन्होंने जाँच की प्रक्रिया और गति पर अपनी सतुष्टि दिखलायी।

उन्होंने बताया कि यह पहला मौका है जब सरकार ने एक न्यायिक आयोग के द्वारा ईसाइयों पर हुए हिंसा पर जाँच कराने की पहल की है।

इससे से लोग धर्म और कानून के दायरों से अवगत हो पायेंगे।

न्यायाधीश ने यह भी बताया कि वे चाहते हैं कि इस प्रकार की जानकारी शिमोगा मैसूर और धारवाड में भी दी जाये।

सेमिनार में सब ही वक्ताओं ने इस बात पर सहमति जतायी कि शांति के लिये सौहार्दपूर्ण वार्ता आवश्यक है और यह भी आवश्यक है कि लोग किसी भी प्रकार की हिंसा के विरुद्ध आवाज़ उठायें।









All the contents on this site are copyrighted ©.