2009-07-15 20:41:27

ईसाई नेता महापात्रा रिपोर्ट को ध्यान से पढ़ें- पीसीएलएम अध्यक्ष


नई दिल्ली, 14 जुलाई, 2009। पीसीएलएम के अध्यक्ष आर एल फ्रांसिस ने ईसाई नेताओं से अपील की और कहा है कि ईसाइयों पर कंधमाल में हुए हमले के महापात्रा रिपोर्ट को ध्यान से पढ़ें और विचार करें।

वे इसे सिर्फ़ यह कह कर दरकिनार न कर दें कि "यह एकतरफा और मनगढन्त है"। फ्रांसिस ने यह भी कहा कि उन्हें आश्चर्य है कि कंधमाल की घटनाओं को क्यों इस तरह से प्रचारित किया जा रहा है।

ऐसा करने से पश्चिमी ईसाई देशों में इसका बुरा संदेश जायेगा। उन्होंने आगे कहा कि ज़मीन के मामले को शांतिपूर्ण तरीके से सुलझाना चाहिये।

चर्च को चाहिये कि वह ईमानदारीपूर्वक सामने आये और इसके संबंध में कोई निष्पक्ष एजेन्सी से जाँच कराये।

पूवर क्रिश्चियन लिबरेशन मूवमेंन्ट ने बताया कि उन्हें इस बातकी जानकारी प्राप्त हुई है कि पुनर्वास योजना के तहत् कई संस्थायें चर्च को मदद कर रहीं हैं चर्च के अधिकारियों को चाहिये वे इसके संबंध में श्वेतपत्र जारी करें।

उन्होंने यह भी कहा चर्च को चाहिये कि वह सबों के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करे ताकि क्षेत्र में शांति और विकास का वातावरण वन सके।









All the contents on this site are copyrighted ©.