2009-07-14 15:24:35

इराक के बगदाद में अनेक ईसाई गिरजाघरों पर बम हमले


इराक के बगदाद में ईसाई गिरजाघरों पर हुए बम हमलों की श्रृंखला में कम से कम 4 लोग मारे गये तथा 34 घायल हो गये हैं। शनिवार से सोमवार तक हुए कार तथा बम हमलों में राजधानी बगदाद में खाल्दीयाई काथलिकों और आर्थोडोक्स ख्रीस्तीयों के 7 गिरजाघरों को निशाना बनाया गया। संत पापा ने उक्त हमलों की निन्दा करते हुए पीडि़तो के प्रति आध्यात्मिक निकटता का आश्वासन देते हुए प्रशासनिक अधिकारियो से शांति पूर्ण सहअस्तित्व का प्रसार करने के लिए यथा संभव उपाय करने का अनुरोध किया है। कार्डिनल तारचिसियो बेरतोने के माध्यम से बगदाद के महाधर्माध्यक्ष कार्डिनल इम्मानुएल तृतीय डेल्ली को प्रेषित तारसंदेश में संत पापा ने कहा है कि वे हिंसा के साजिशकर्त्ताओं के मन परिवर्तन के लिए प्रार्थना अर्पित कर रहे हैं तथा इराक के काथलिक और आर्थोडोक्स ख्रीस्तीयों के प्रति अपनी आध्यात्मिक समीपता का आश्वासन देते हैं। बगदाद के सहायक धर्माध्यक्ष सलमान वारदुनी ने कहा कि बम हमलों की योजना स्पष्ट रूप से संयोजित और सुनियोजित थी। हमलों के कारण ख्रीस्तीय समुदाय में अविश्वास और नकारात्मकता की भावना बढ़ गयी है। ज्ञात हो कि बगदाद क्षेत्र में सन 2003 में लगभग 10 लाख ईसाई थे आज इनकी संख्या मात्र 4 लाख रह गयी है।







All the contents on this site are copyrighted ©.