2009-07-14 10:29:04

' कारितास इन वेरिताते ' अर्थात् ' सत्य में उदारता ' विश्व को एक नया रास्ता दिखाने का प्रयास – फादर लोम्बार्डी


' कारितास इन वेरिताते ' अर्थात् ' सत्य में उदारता ' विश्व को एक नया रास्ता दिखाने का प्रयास – फादर लोम्बार्डी

वाटिकन सिटी, 12 जुलाईस, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें द्वारा प्रकाशित ' कारितास इन वेरिताते ' अर्थात् ' सत्य में उदारता ' विश्व आर्थिक मंदी की समस्या के समाधान के लिये एक नया रास्ता दिखाने का प्रयास है।

उक्त बातें वाटिकन के प्रवक्ता जेस्विट फादर फेदिरिको लोम्बार्दी ने उस समय कहीं जब वे वाटिकन टेलेविज़न के साप्ताहिक कार्यक्रम ' ऑक्तावा दियेस ' में नये दस्तावेज़ की विशेषताओं पर टिप्पणी कर रहे थे।

फादर लोम्वार्डी ने तीन शब्दों से कारितास इन वेरितास का समझाने का प्रयास किया।

उन्होंने कहा कि विकास, उदारता और आशा ही नये दस्तावेज़ के सार है।

जेस्विट फादर के अनुसार नये दस्तावेज़ विश्व के लोगों के लिये एक आह्वान है जिसके द्वारा दुनिया के लोग एक नयी दुनिया के निर्माण की कल्पना कर सकते हैं और उसके लिये साहसपूर्वक कार्य कर सकते हैं।

संत पापा इसमें इस बात को बताना चाहते हैं कि लोग विभिन्न विचारधारओं के चंगुल में न फँसे पर स्वतंत्रतापूर्वक लोगों के नकारात्मक और सकारात्मक अनुभवों के आधार पर विवेकपूर्ण निर्णय करें।

इस अवसर पर बोलते हुए फादर लोम्बार्डी ने कहा कि विश्वास के बिना सब अन्य प्रयास अव्यावहारिक और अफलदायी होगा।

प्रवक्ता ने आगे कहा कि दस्तावेज़ का केन्द्र बिन्दु है वह विचार जिसमे कहा गया है कि सत्य में उदारता के भाव दिल में होने से हम ईश्वरीय वरदान को अच्छी तरह से समझ सकते हैं।

हमारे दिल में जो धन्यवाद की भावना है वे कई बार छिपे रह जाते हैं।

ऐसा इसलिये होता है क्योंकि लोग उपभोक्तावादी और उपयोगितावादी हो गये हैं। मानव इस बात को भूल जाता वह जो कुछ भी है सब ईश्वर का वरदान है।

वाटिकन प्रवक्ता लोम्बार्डी के अनुसार अगर हम भ्रातृत्व का अनुभव करना चाहते हैं तो हमें इस बात को समझना पड़ेगा कि हमारा दिल धन्यवादी हो।

आज विश्व में भुखमरी की समस्या है सांस्कृतिक और आध्यात्मिक जीवन का ह्रास हुआ है और मानव की मर्यादा पार इसका प्रतिकूल असर पड़ा है।

उन्होंने यह भी कहा उपयोगितावादी विचारधारा ने तकनीकि शकित को मानव से अधिक महत्व दिया है।

आज जब पूरा विश्व एक कठिन दौर से गुजर रहा है ऐसे समय में यह आवशयक है कि विश्व के सब लोग अपने सेवामय प्यार को उदारतापूर्वक बाँटे।










All the contents on this site are copyrighted ©.