2009-07-11 12:33:55

संत पापा से मिलने वालों में प्रधानमंत्री रुद्द और राष्ट्रपति ली भी


वाटिकन सिटी, 10 जुलाई, 2009। संत पापा से मिलने वाले जी-8 नेताओं की कतार में ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री केविन रुद्द और रिपब्लिक ऑफ कोरिया के राष्ट्रपति ली मियुंग बाक भी शामिल हुए।

प्रधानमंत्री से बात करते हुए धार्मिक स्वतंत्रता और पर्यावरण की समस्या पर विचार किये गये। प्रधानमंत्री ने बताया कि उन्होंने संत पापा के नये दस्तावेज़ ' कारितास इन वेरिताते ' को पढ़ना आरंभ कर दिया है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री रुद्द ने संत पापा की उस यात्रा की याद की जब वे विश्व युवा दिवस समारोह के लिये सिडनी गये हुए थे।

उधर उत्तरी कोरिया के राष्ट्रपति ली से बातें करते हुए संत पापा ने वाटिकन और कोरिया के संबंध पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की। दोनों नेताओं ने अन्तरकलीसियाई और अंतरधार्मिक वार्ता, शिक्षा और समाज सेवा के क्षेत्र में सहयोग करने के मुद्दों पर अपना संतोष ज़ाहिर किया।

संत पापा ने कारितास इन वेरिताते की एक प्रति उन्हें भी प्रदान की। परंपरागत् तौर-तरीकों को तोड़ते हुए राष्ट्रपति की धर्मपत्नी ने एक सफेद वस्त्र पहन कर संत पापा से मुलाकात की।

सफेद वस्त्र पहने की इज़ाजत सिर्फ काथलिक रानियों को है अन्य महिला नेताओं को काले वस्त्र ही पहन कर संत पापा से मिलने का रिवाज़ है।

सफेद कपड़ा पहनने को कोरियावासी शांति का प्रतीक मानते हैं।

ज्ञात हो इस अवसर पर वाटिकन के सचिव कार्डिनल बेरतोने भी उपस्थित थे।












All the contents on this site are copyrighted ©.