2009-07-09 15:03:20

महाधर्माध्यक्ष ने उड़ीसा में ईसाईयो के विरूद्ध हिंसा पर जारी अंतरिम रिपोर्ट पर असंतोष प्रकट किया


कटक भुवनेश्वर के महाधर्माध्यक्ष रफायल चिन्नाथ ने उड़ीसा में विगत वर्ष ईसाईयो के विरूद्ध हुए दंगे और हिंसा पर जारी किये गये अंतरिम रिपोर्ट पर असंतोष व्यक्त करते हुए कहा कि प्रमुख समस्या हिंसा के कारणों को नहीं समझने की नहीं है लेकिन हमलावरों को न्यायिक प्रक्रिया के सामने लाने का साहस करने की है। अंतरिम रिपोर्ट में भूमि विवाद और धर्म परिवर्तन पर ध्यान केन्द्रित किया गया है और इन्हें हिन्दुओं तथा ईसाईयों के मध्य तनाव का कारण बताया गया है। महाधर्माध्यक्ष ने कहा है कि सत्य की बेहतर जानकारी के लिए जाँच की जरूरत नहीं लेकिन राजनैतिक इच्छा शक्ति की जरूरत है जो भारत के संविधान तथा कानून को बनाये रखे।








All the contents on this site are copyrighted ©.