2009-07-09 15:00:22

जी 8 सम्मेलन के राजनेताओं की पत्नियों ने संत पापा का साक्षात्कार किया


इटली के ला अक्विला शहर में आयोजित जी 8 सम्मेलन में भाग ले रहे कुछेक राष्ट्र्पतियों और प्रधानमंत्रियों की पत्नियों ने बुधवार को संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के साथ मुलाकात की। बुधवारीय आमदर्शन समारोह वाटिकन स्थित संत पापा पौल षष्टम सभागार में आयोजित किया गया था। इस सभागार के समीप स्थित एक कमरे में संत पापा के साथ प्रभावशाली महिलाओं की मुलाकात हुई। इनमें इटली की मंत्री मारा कारफान्या और मारिया स्टेला जेलमिनि, मेक्सिको के राष्ट्रपति की पत्नी मार्गरीता जवाला और दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति जुम्मा की पत्नी साथ ही ब्रिटेन के प्रधानमंत्री गोर्डन ब्राउन की पत्नी साराह, भारतीय प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की पत्नी गुरशरण कौर, स्वीडेन के प्रधानमंत्री की पत्नी फिलिप्पा होमबर्ग तथा यूरोपीय संघ के अध्यक्ष होसे मानुएल दुराओ बारोसो की पत्नी मार्गरीता साऊसा उवा तथा इंटरनेशनल फंड फोर अग्रीकल्चरल डेवोलोपमेंट की एक अधिकारी भी थीं। मुलाकात के दौरान संत पापा ने इन प्रभावी महिलाओं से अफ्रीका की सहायता करने का आग्रह किया। इन प्रथम महिलाओं ने संत पापा के साथ मुलाकात के बाद वाटिकन गार्डेन तथा संत पेत्रुस महामंदिर का भी दौरा किया। बुधवारीय आमदर्शन समारोह के समय संत पापा ने अंग्रेजी भाषा में लोगों से इटली में जी 8 सम्मेलन के लिए आये राजनेताओं सहित उन लोगों के लिए प्रार्थना करने की अपील की जो राजनीति और अर्थव्यवस्था के प्रबंध में काम करते हैं ताकि उनका निर्णय यथार्थ विकास विशेषकर विश्व के निर्धनों के हितों का प्रसार करे।








All the contents on this site are copyrighted ©.