2009-07-08 13:15:45

अहमदाबादः दाहोद में ख्रीस्तीय स्कूल के प्रिंसिपल पर हमला


गुजरात के दाहोद ज़िले स्थित सेंट स्टीफंस हाई स्कूल के प्रिंसिपल फादर सी रायप्पन पर कुछ उग्रवादी तत्वों ने सोमवार को हमला कर दिया। प्राप्त समाचारों के अनुसार छात्राओं के मेहंदी लगाने पर फादर ने एतराज़ जताया था जिससे नाराज हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने उनकी पिटाई कर दी।

मानव अधिकार संगठन के निर्देशक फादर सेड्रिक प्रकाश ने एक वकतव्य जारी कर बताया कि प्रिंसिपल पर हमला करनेवाले, चरमपंथी हिंदू संगठन के सदस्य थे। घटना के बाद फादर रायप्पन ने दाहोद के पुलिस उच्चायुक्त के प्राथमिकी दर्ज कराई किन्तु इस मामले में अब तक किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया गया है।

फादर सेड्रिक ने बताया कि कुछ छात्राओं ने स्कूल में मेहंदी लगाकर आने की अनुमति मांगी थी। स्कूल अधिकारियों ने उन्हें इसकी अनुमति दे दी थी लेकिन सोमवार सुबह स्कूल की प्रार्थना की अगुवाई कर रही लड़कियों ने अपने हाथों में ढेर सी मेहंदी पोत रखी थी। उनसे कहा गया कि वह अपने हाथों को धोकर मेहंदी छुड़ा दें, क्योंकि स्कूल में इस तरह मेहंदी लगाने की इजाजत नहीं दी जा सकती। बयान के मुताबिक इसी दौरान, मीडिया सहित, बाहरी लोगों का एक समूह स्कूल में घुस आया। उन्होंने जानना चाहा कि स्कूल अधिकारियों ने लड़कियों से हाथ धोने को क्यों कहा।

फादर सेड्रिक के अनुसार हिन्दु चरमपंथियों की कार्रवाई पूर्व नियोजित थी क्योंकि वे मीडिया के साथ पूरी तैयारी से आये थे तथा आते ही उन्होंने फादर फ्रिंसिपल की पिटाई शुरु कर दी। फादर को सिर और पेट में चोट आई है। फादर सेड्रिक ने बताया कि उन्होंने पत्थर भी फेंके, जिससे स्कूल भवन की खिड़कियों के शीशे टूट गए। घटना के विरोध में सेंट स्टीफंस स्कूल के मैनेजमेंट और कर्मचारियों ने मंगलवार को काली पट्टी बांधी और स्कूल में पढ़ाई भी नहीं हुई।








All the contents on this site are copyrighted ©.