2009-07-07 14:27:27

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने जी 8 राष्ट्रों के नेताओं से निर्धनों का स्मरण करने का अनुरोध किया


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें ने जी 8 राष्ट्रों के नेताओं से निर्धनों का स्मरण करने का अनुरोध करते हुए विश्व की गरीबी के मूल कारणों पर हमला करने का उनसे आग्रह किया है। संत पापा ने कहा कि अपनी बैठक में विश्व के सबसे ताकतवर औद्योगिक देशों के नेताओं को अफ्रीका और आर्थिक दृष्ट से कम विकसित राष्ट्रों के नेताओं की आवाज को सुननी चाहिए। इटली के प्रधानमंत्री सिलिवियो बेरलुस्कोनी को सम्बोधित पत्र में, जो इटली के लाक्विला शहर में आयोजित जी 8 बैठक के आयोजक हैं संत पापा ने कहा कि वर्तमान आर्थिक संकट ने वास्तविक खतरा उत्पन्न किया है जो न केवल अति निर्धनता की स्थिति से निकलने की आशा को बुझा सकती है बल्कि जो लोग अबतक कुछ भौतिक सहायता प्राप्त कर रहे थे वे उपेक्षा के गर्त में गिर सकते हैं।
संत पापा ने जी 8 नेताओं को स्मरण कराया है कि उनके पूर्वाधिकारी संत पापा जोन पौल द्वितीय ने अल्पविकसित या अविकसित देशों के कर्ज के बोझ को कम करने की धनी देशों से जोरदार शब्दों में आग्रह किया था। उक्त प्रस्ताव को अपना भरपूर समर्थन देते हुए संत पापा ने निधर्नों के लिए पर्याप्त शिक्षा सुनिश्चित करने, नये रोजगार के अवसर सृजित करने तथा वित्तीय बाजार तक लोगों की पहुँच को सुनिश्चित कराने का सुझाव दिया है।








All the contents on this site are copyrighted ©.