2009-07-06 12:46:21

आर्थिक मंदी होने के बावजूद आर्थिक मदद जारी रहे - पोप




वाटिकन सिटी, 6 जुलाई, 2009। संत पापा बेनेदिक्त सोलहवें ने कहा है कि आर्थिक मंदी होने के बावजूद विकसित देशों को चाहिये कि वे विकासशील देशों को आर्थिक मदद देना जारी रखें।

संत पापा ने उक्त बातें उस समय कहीं जब उन्होंने इटली में आयोजित जी -8 देशों की उच्चस्तरीय सेमिनार के पहले इटली के प्रधानमंत्री को एक पत्र प्रेषित किया।

इस पत्र में उन्होंने विश्व के नेताओं से कहा है कि वे विश्व की समस्याओं के समाधान के लिये सहयोग की भावना को बढ़ावा दें। साथ ही उन्होंने उनसे आग्रह किया है कि वे सच्चे दिल से प्रेममय सेवा के लिये आगे आयें।

ज्ञात हो कि संत पापा मंगलवार 7 जुलाई को अपने नये दस्तावेज़ को लोगों के लिये जारी करेंगे जिसकी विषयवस्तु है " सत्य में प्रेम " ।

इस अवसर पर बोलते हुए संत पापा ने कहा कि आर्थिक मंदी गरीब और कमजोर देशों को मदद न करने का बहाना न बने।

संत पापा ने जी-8 देशों के नेताओं से कहा है कि विकासशील देशों को मिलने वाली सहायता पर किसी प्रकार की कटौती न की जाये ये कह करके कि पूरा विश्व आर्थिक मंदी के दौर से होकर गुज़र रहा है। उनके लिये सहायता देना जारी रखा जाये इसी कारण को देकर कि ऐसे दौर में उन्हें ज़्यादा सहायता की आवश्यकता है।









All the contents on this site are copyrighted ©.