2009-07-02 13:50:57

संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के सामाजिक विश्वपत्र का लोकार्पण 7 जुलाई को


संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें के सामाजिक विश्वपत्र कारितास इन वेरिताते अर्थात् सत्य में उदारता का लोकार्पण वाटिकन प्रेस कार्यालय के सभागार में मंगलवार 7 जुलाई को आयोजित प्रेस सम्मेलन में किया जायेगा। इस अवसर पर न्याय और शांति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति के अध्यक्ष कार्डिनल रेनातो रफायलो मार्तिनो और सचिव धर्माध्यक्ष जियामपाउलो क्रेपालदी, परमधर्मपीठीय समिति केर उन्नुम के अध्यक्ष कार्डिनल पौल जोसोफ कोरदेस, तथा न्याय और शांति संबंधी परमधर्मपीठीय समिति में सलाहकार और इटली के बोलोन्या विश्वविद्यालय में राजनैतिक अर्थव्यवस्था के प्रोफेसर स्तेफानो जामागिनी प्रेस सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। संत पापा ने उक्त विश्वपत्र पर सोमवार को प्रेरित संत पेत्रुस और संत पौलुस के समारोही पर्व के दिन अपने हस्ताक्षर कर दिये। इसी दिन देवदूत प्रार्थना के समय संत पेत्रुस महामंदिर के प्रांगण में उपस्थित तीर्थयात्रियों को सम्बोधित करते हुए संत पापा ने कहा था कि यह विश्वपत्र समग्र विकास के लिए जरूरी परिस्थितियों पर चिंतन है। यह उन सामाजिक विषयों की ओर वापसी है जो संत पापा पौल षष्टम द्वारा सन 1967 में लिखे गये विश्वपत्र में पाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस विश्वपत्र का लक्ष्य हमारे युग के समग्र विकास के कुछेक पहलूओं पर सत्य में उदारता के आलोक में गहन चिंतन करना है। संत पापा ने कहा कि वे इस योगदान को लोगो की प्रार्थना के सिपुर्द करते हैं। मानव मर्यादा तथा प्रत्येक व्यक्ति की वास्तविक जरूरतों के प्रति सजग रहते हुए कलीसिया सतत विकास के प्रति अपने समर्पण को देखते हुए मानवजाति को इसे अर्पित करती है। कारितास इन वेरितास विगत दो दशकों में लिखा जानेवाला प्रथम सामाजिक विश्वपत्र है। सन 1991 में संत पापा जोन पौल द्वितीय ने चेंतीसिमुस आन्नुस नामक सामाजिक विश्वपत्र की रचना की थी। संत पापा बेनेडिक्ट 16 वें का यह विश्वपत्र अंग्रेजी, इताली, स्पानी, फ्रांसीसी, जर्मन तथा पुर्तगाली भाषाओं में प्रकाशित किया जायेगा। इसका लोकार्पण इटली के लाक्विला शहर में जी 8 समूह के अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलन के एक दिन पूर्व किया जायेगा।








All the contents on this site are copyrighted ©.